उज्जैन। नागदा नगर में प्रशासन ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर कई निर्णय लिया है. इसी को लेकर गणेश उत्सव और मोहर्रम से पहले दोनों समुदाय के प्रमुखों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें अधिकारियों ने शासकीय आदेश से अवगत कराया.
इस बार कोरोना संक्रमण के चलते आने वाले पर्वों पर किसी प्रकार का आयोजन नहीं किया जा सकेगा. सार्वजनिक स्थानों पर हर वर्ष विराजित होने वाली भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित नहीं होगी. साथ ही मोहर्रम पर भी सार्वजनिक रूप से ताजिये बाजार में नहीं निकाले जाएंगे. यही नहीं कार्यालयों में भी सार्वजनिक रूप से त्योहार मनाए जाने की अनुमति नहीं दी गई है.
गणेश पर्व और मोहर्रम को लेकर आयोजित बैठक में एसडीएम पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि गणेश पर्व के दौरान सभी अपने घरों में ही रहकर पूजा-अर्चना करेंगे, विसर्जन के लिए नगर पालिका के वाहनों द्वारा घर-घर से गणेश प्रतिमा एकत्र की जाएगी. इस दौरान किसी को भी चंबल नदी में मूर्ति विसर्जित नहीं करनी होगी. इसी प्रकार मोहर्रम में बनने वाले ताजिए भी अपने घरों में ही रखने होंगे.