उज्जैन। तराना से बघेरा की ओर जा रहे बाप-बेटे की सड़क हादसे में दर्दानाक मौत हो गई. घटना तराना नगर से महज कुछ दूरी पर दुबली फंटे की है. मक्सी से तराना की ओर आ रहे एक तेज रफ्तार बोरवेल नाम के वाहन ने बाइक को चक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार रमेश डाबी और उसके 15 साल के बेटे जीवन डाबी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना की जानकारी लगते ही तराना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए तराना सिविल हॉस्पिटल भेज दिया है.
तराना थाना पुलिस बाबूलाल चौधरी ने बताया कि बोरवेल वाहन की चक्कर से बाप बेटे की मौत हुई है. हादसे के बाद आरोपी ड्राईवर मौके से भागने से कामयाब रहा है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.