उज्जैन। घट्टिया थाना क्षेत्र में महज 600 रुपए के लिए पिता ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी. जिसका खुलासा DSP अरविंद तिवारी ने जांच के बाद किया है. मामला 28 जून का है. जब घट्टिया थाना क्षेत्र में 14 साल के नाबालिग का शव पेड़ पर लटकता मिला था. इसकी जानकारी मिलते ही ASP अमरेंद्र सिंह, DSP अरविंद तिवारी और थाना प्रभारी एमएल मीणा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की.
ये भी पढ़ें- उधारी चुकाने के लिए छाप दिए नकली नोट, ऐसे हुआ पूरे गिरोह का खुलासा
कार्रवाई की शुरूआत में इस घटना को आत्महत्या बतया जा रहा था, लेकिन पुलिस ने छानबीन की और साबित कर दिया कि ये आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है. पूछताछ के दौरान नाबालिग के पिता ने कबूल किया कि उसके बेटे ने 600 रुपए चुराए थे. जिससे नाराज होकर वो उसे मार रहा था. इस बीच नाबालिग जंगल की ओर भाग गया था, जहां वो पहुंचा और लठ्ठ से उसकी पिटाई की. मारपीट के दौरान सिर में चोट आने की वजह से उसकी मौत हो गई थी.
इस घटना को छिपाने के लिए आरोपी पिता ने बालक के ही शर्ट से उसका शव बांधकर पेड़ पर लटका दिया, जिससे ऐसा लगे के नाबालिग ने सुसाइड किया है.
ये भी पढ़ें- इंजीनियरिंग छात्रों की हत्या करने वाले दो नाबालिग सहित पांच आरोपी गिरफ्तार