ETV Bharat / state

चार लाख के लालच में नाबालिग बच्ची का पिता ने किया सौदा, राजस्थान में अधेड़ से करवाई शादी - Father made a minor deal in Ujjain

उज्जैन में एक पिता द्वारा अपनी नाबालिग बच्ची को बेचेकर उसकी शादी एक 35 वर्षीय शख्स से करने का मामला सामने आया है. इसकी शिकायत बच्ची ने अपनी परिचित महिला के साथ थाने में की, जिसके बाद पुलिस ने अभी तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं एक महिला आरोपी की तलाश जारी है.

Ujjain
थाना नीलगंगा
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 7:36 PM IST

उज्जैन। शहर के थाना नीलगंगा क्षेत्र स्थित प्रकाश नगर में बेरहम पिता द्वारा अपनी ही नाबालिग बेटी का चार लाख रुपए में सौदा कर शादी करवाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत बेटी ने उज्जैन आकर अपनी परिचित आंटी के माध्यम से थाने में की. इसके बाद आला अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया और टीम गठित कर मामले में छानबीन शुरू की गई और सही पाए जाने पर तत्काल तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की गई. वहीं अभी एक अन्य महिला की तलाश जारी है.

थाना नीलगंगा

घूमाने के बहाने ले गया था उदयपुर

दरअसल विगत 24 नवंबर को प्रकाश नगर निवासी नाबालिग बच्ची अपने पिता के संग उदयपुर घूमने गई थी. जहां उसके पिता ने पहले से ही प्लानिंग कर पास के गांव खेरवाड़ा में अपनी बच्ची के लिए बात कर रखी थी. बच्ची को वहां जाकर इस सच्चाई का पता चला तो बच्ची ने विरोध किया, तब पिता ने कहा कि अभी शादी कर ले बाद में दोबारा करवा देंगे और बच्ची को 35 वर्षीय युवक के हाथों सौप कर चार लाख रुपए लेकर आ गया.

इसके बाद कई दिनों तक बच्ची ने जुल्म सहे ज्यादती सही और 8 दिसंबर को उज्जैन आ गई और माता-पिता के साथ रहने लगी, लेकिन उसको शनिवार को जब उसे उदयपुर से लेने लोग आए तो वह घबरा गई और उसने अपनी परिचित आंटी को आपबीती सुनाई. तब आंटी ने चाइल्ड केयर पर सूचना देकर अधिकारियों को इससे अवगत करवाया. वहीं पुलिस को भी सूचना मिली तो तत्काल पुलिस ने छानबीन कर जानकारी को सही पाया और पिता सहित तीन आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली.

पुलिस ने किया केस दर्ज

आईपीसी की धारा 370 ए धारा 376 धारा 372(2)(एन ) लैंगिक अपराध व बाल संरक्षण अधिनियम की धारा 5 / 6 बाल विवाह प्रतिषेध की धारा 9,10,11 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक अन्य महिला की तलाश जारी है.

एसपी सतेंद्र कुमार शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया की दो दिन पहले मामला संज्ञान में आया था, जिसमें 16 वर्षीय नाबालिग लड़की जिसके पिता द्वारा राजस्थान ले जाकर और चार लाख रुपए लेकर उसकी शादी करवा दी गई.

मामले में वेरिफिकेशन के बाद पता चला की 35 वर्षीय युवक से बच्ची की शादी हुई थी. बच्ची के पिता और शादी करने वाले के बीच डील करवाने वाली एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पूरे मामले में एक और महिला का नाम सामने आया है, जिसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. अब पूछताछ के आधार पर जांच की जा रही है.

उज्जैन। शहर के थाना नीलगंगा क्षेत्र स्थित प्रकाश नगर में बेरहम पिता द्वारा अपनी ही नाबालिग बेटी का चार लाख रुपए में सौदा कर शादी करवाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत बेटी ने उज्जैन आकर अपनी परिचित आंटी के माध्यम से थाने में की. इसके बाद आला अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया और टीम गठित कर मामले में छानबीन शुरू की गई और सही पाए जाने पर तत्काल तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की गई. वहीं अभी एक अन्य महिला की तलाश जारी है.

थाना नीलगंगा

घूमाने के बहाने ले गया था उदयपुर

दरअसल विगत 24 नवंबर को प्रकाश नगर निवासी नाबालिग बच्ची अपने पिता के संग उदयपुर घूमने गई थी. जहां उसके पिता ने पहले से ही प्लानिंग कर पास के गांव खेरवाड़ा में अपनी बच्ची के लिए बात कर रखी थी. बच्ची को वहां जाकर इस सच्चाई का पता चला तो बच्ची ने विरोध किया, तब पिता ने कहा कि अभी शादी कर ले बाद में दोबारा करवा देंगे और बच्ची को 35 वर्षीय युवक के हाथों सौप कर चार लाख रुपए लेकर आ गया.

इसके बाद कई दिनों तक बच्ची ने जुल्म सहे ज्यादती सही और 8 दिसंबर को उज्जैन आ गई और माता-पिता के साथ रहने लगी, लेकिन उसको शनिवार को जब उसे उदयपुर से लेने लोग आए तो वह घबरा गई और उसने अपनी परिचित आंटी को आपबीती सुनाई. तब आंटी ने चाइल्ड केयर पर सूचना देकर अधिकारियों को इससे अवगत करवाया. वहीं पुलिस को भी सूचना मिली तो तत्काल पुलिस ने छानबीन कर जानकारी को सही पाया और पिता सहित तीन आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली.

पुलिस ने किया केस दर्ज

आईपीसी की धारा 370 ए धारा 376 धारा 372(2)(एन ) लैंगिक अपराध व बाल संरक्षण अधिनियम की धारा 5 / 6 बाल विवाह प्रतिषेध की धारा 9,10,11 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक अन्य महिला की तलाश जारी है.

एसपी सतेंद्र कुमार शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया की दो दिन पहले मामला संज्ञान में आया था, जिसमें 16 वर्षीय नाबालिग लड़की जिसके पिता द्वारा राजस्थान ले जाकर और चार लाख रुपए लेकर उसकी शादी करवा दी गई.

मामले में वेरिफिकेशन के बाद पता चला की 35 वर्षीय युवक से बच्ची की शादी हुई थी. बच्ची के पिता और शादी करने वाले के बीच डील करवाने वाली एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पूरे मामले में एक और महिला का नाम सामने आया है, जिसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. अब पूछताछ के आधार पर जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.