उज्जैन। तराना तहसील की कृषि उपज मंडी में गेहूं की आवक ज्यादा हो गई है. हर दिन दो ट्रैक्टर-ट्रॉली गेहूं आ रहा है. व्यापारी 2-3 हजार क्विंटल गेहूं की खरीदी कर रहे हैं. बुधवार को भी मंडी में गेहूं की आवक अच्छी हुई. व्यापारियों ने मंडी खुलते ही खरीदी शुरू कर दी, लेकिन व्यापारी किसानों के गेहूं के साथ गड़बड़ी कर रहे हैं.
बाद में किसानों ने सांवरिया ट्रेडर्स व अन्य व्यापारियों के खिलाफ तराना मण्डी कार्यालय को अवगत कराया और कहा कि व्यापारियों द्वारा किसानों का माल कम किया जा रहा है. किसान अपना माल लाते हैं, लेकिन कुछ माल व्यापारियों द्वारा निकाल लिया जाता है. इसी को देखते हुए किसानों ने मंडी में शासन के खिलाफ नारेबाजी व घेराव किया. इस पूरे मामले में एसडीएम गोविंद दुबे ने एक बैठक बुलाई और सभी किसानों को समझाइश देकर व्यापारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की बात कही.