ETV Bharat / state

गिरता तापमान बढ़ा रहा मुसीबत, फसलों ने ओढ़ी बर्फ की चादर - snowfall in mp

उज्जैन जिले में लगातार बढ़ती ठंड और गिरते तापमान से कई फसलों को भारी नुकसान हो रहा है.

Falling temperature are causing damage to crops
फसलों को हो रहा नुकसान
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 12:33 PM IST

Updated : Dec 29, 2020, 1:58 PM IST

उज्जैन। एक तरफ जहां कोरोना के नए स्ट्रेन की दस्तक से हड़कंप मचा है, वहीं दूसरी ओर कड़कड़ाती ठंड किसानों के लिए मुसीबत बन रही है. कई गांवों में देर रात तापमान इतना गिर गया कि फसलों पर बर्फ सी जम गई. साल के आखिर में हर बार की तरह इस वर्ष भी पारा एकदम नीचे गिरता दिखाई दे रहा है. मौसम के जानकारों के अनुसार आज न्यूनतम तापमान 10ºC और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहा, लेकिन रात होते-होते अचानक पारा गिरने लगा, जो करीब 6 डिग्री तक पहुंच गया.

मांगरोला गांव के किसान राजेन्द्र सिंह बताते हैं कि जब वह रोजाना की तरह सुबह खेत पहुंचे तो फसलों की हालत देखकर दंग रह गए क्योंकि खेत में खड़ी फसलें बर्फ की चादर से ढक गई थीं. जिसका उसने वीडियो भी बना रखा है. किसान ने बताया कि गेहूं की फसल पर कोई नुकसान अभी देखने को नहीं मिला, लेकिन मटर, आलू और चने की फसल खराब होने की आशंका है.

फसलों को हो रहा नुकसान

नगर निगम की व्यवस्थाएं

चूंकि उज्जैन धार्मिक नगरी है तो अक्सर यहां रात गुजारते हुए सड़क किनारे संत, भिक्षुक सहित अन्य श्रद्धालु भी दिख जाते हैं. ठंड में लोगों को बचाने के लिए नगर निगम ने जगह-जगह पर रैन बसेरों में हीटर की व्यवस्था की है, लेकिन उसकी जानकारी किसी को नहीं है. वैसे तो निगम के पास हर साल अलाव जलाने के लिए बजट आता है, लेकिन व्यवस्था के नाम पर कुछ नहीं हो रहा है.

उज्जैन। एक तरफ जहां कोरोना के नए स्ट्रेन की दस्तक से हड़कंप मचा है, वहीं दूसरी ओर कड़कड़ाती ठंड किसानों के लिए मुसीबत बन रही है. कई गांवों में देर रात तापमान इतना गिर गया कि फसलों पर बर्फ सी जम गई. साल के आखिर में हर बार की तरह इस वर्ष भी पारा एकदम नीचे गिरता दिखाई दे रहा है. मौसम के जानकारों के अनुसार आज न्यूनतम तापमान 10ºC और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहा, लेकिन रात होते-होते अचानक पारा गिरने लगा, जो करीब 6 डिग्री तक पहुंच गया.

मांगरोला गांव के किसान राजेन्द्र सिंह बताते हैं कि जब वह रोजाना की तरह सुबह खेत पहुंचे तो फसलों की हालत देखकर दंग रह गए क्योंकि खेत में खड़ी फसलें बर्फ की चादर से ढक गई थीं. जिसका उसने वीडियो भी बना रखा है. किसान ने बताया कि गेहूं की फसल पर कोई नुकसान अभी देखने को नहीं मिला, लेकिन मटर, आलू और चने की फसल खराब होने की आशंका है.

फसलों को हो रहा नुकसान

नगर निगम की व्यवस्थाएं

चूंकि उज्जैन धार्मिक नगरी है तो अक्सर यहां रात गुजारते हुए सड़क किनारे संत, भिक्षुक सहित अन्य श्रद्धालु भी दिख जाते हैं. ठंड में लोगों को बचाने के लिए नगर निगम ने जगह-जगह पर रैन बसेरों में हीटर की व्यवस्था की है, लेकिन उसकी जानकारी किसी को नहीं है. वैसे तो निगम के पास हर साल अलाव जलाने के लिए बजट आता है, लेकिन व्यवस्था के नाम पर कुछ नहीं हो रहा है.

Last Updated : Dec 29, 2020, 1:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.