ETV Bharat / state

भस्म आरती के नाम पर श्रद्धालुओं से धोखाधड़ी, प्रबंधन ने पकड़ी फर्जी वेबसाइट

उज्जैन महाकाल मंदिर में भस्म आरती की परमिशन और लड्डू प्रसादी के नाम पर फर्जी वाड़ा करने वाली वेबसाइट का मामला सामने आया है. मामले की शिकायत पुलिस और साइबर सेल में की है.

महाकाल मंदिर
author img

By

Published : Jul 20, 2019, 8:07 PM IST

उज्जैन। सावन का माह आते ही महाकाल मंदिर में भस्म आरती की बुकिंग और प्रसाद बेचने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. महाकाल मंदिर के प्रशासक ने एक फर्जी वेबसाइट पकड़ी है, ये साइट महाकाल की भस्मारती की परमिशन 100 रुपये लेकर दे रही थी वहीं प्रसाद भी फर्जी रूप से बेंच रही थी.

भस्म आरती के नाम पर श्रद्धालुओं से धोखाधड़ी


छत्तीसगढ़ के एक श्रद्धालु ने बीते शुक्रवार महाकाल मंदिर प्रशासक को फोन लगाकर जानकारी मांगी और बताया कि onlinedevam नाम की एक वेबसाइट पर भस्म आरती की बुकिंग करायी थी लेकिन मंदिर आकर देखा तो पता चला कि आरती की परमिशन फर्जी है. इस नाम की वेबसाइट का संबंध मंदिर प्रबंधन से है ही नहीं.


पता चलते ही तत्काल महाकाल मंदिर प्रशासक ने आईटी विभाग को फोन लगाया और जानकारी मांगी तो पता चला कि ये वेबसाइट लोगों से 100 रुपए लेकर भस्म आरती की फर्जी परमिशन दे रही है. वेब साइट पर एक किलो के लड्डू प्रसादी का पैकेट जो महाकाल में 240 रुपए किलो है ये वेबसाइट पर वही एक किलो लड्डू 750 रुपए में दिया जा रहा .


मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासक आशुतोष गोस्वामी ने थाना महाकाल और साईबर की टीम को आवेदन दिया है. अवस्थी ने बताया कि कोई भी श्रद्धालु किसी दूसरी साइट पर जाकर भ्रमित ना हों महाकाल मंदिर की खुद की एक आधिकारिक वेब साइट है जिसका नाम mahakaleshwar.nic.in है, जिस पर से भस्म आरती की बुकिंग की जा सकती है.

उज्जैन। सावन का माह आते ही महाकाल मंदिर में भस्म आरती की बुकिंग और प्रसाद बेचने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. महाकाल मंदिर के प्रशासक ने एक फर्जी वेबसाइट पकड़ी है, ये साइट महाकाल की भस्मारती की परमिशन 100 रुपये लेकर दे रही थी वहीं प्रसाद भी फर्जी रूप से बेंच रही थी.

भस्म आरती के नाम पर श्रद्धालुओं से धोखाधड़ी


छत्तीसगढ़ के एक श्रद्धालु ने बीते शुक्रवार महाकाल मंदिर प्रशासक को फोन लगाकर जानकारी मांगी और बताया कि onlinedevam नाम की एक वेबसाइट पर भस्म आरती की बुकिंग करायी थी लेकिन मंदिर आकर देखा तो पता चला कि आरती की परमिशन फर्जी है. इस नाम की वेबसाइट का संबंध मंदिर प्रबंधन से है ही नहीं.


पता चलते ही तत्काल महाकाल मंदिर प्रशासक ने आईटी विभाग को फोन लगाया और जानकारी मांगी तो पता चला कि ये वेबसाइट लोगों से 100 रुपए लेकर भस्म आरती की फर्जी परमिशन दे रही है. वेब साइट पर एक किलो के लड्डू प्रसादी का पैकेट जो महाकाल में 240 रुपए किलो है ये वेबसाइट पर वही एक किलो लड्डू 750 रुपए में दिया जा रहा .


मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासक आशुतोष गोस्वामी ने थाना महाकाल और साईबर की टीम को आवेदन दिया है. अवस्थी ने बताया कि कोई भी श्रद्धालु किसी दूसरी साइट पर जाकर भ्रमित ना हों महाकाल मंदिर की खुद की एक आधिकारिक वेब साइट है जिसका नाम mahakaleshwar.nic.in है, जिस पर से भस्म आरती की बुकिंग की जा सकती है.

Intro:उज्जैन महाकाल मंदिर में भस्म आरती परमिशन और लड्डू प्रसादी के नाम पर फर्जी वाडा करने वाली वेब साईट का मामला सामने आया . 100 रुपए लेकर फर्ज परमिशन दे रहा था बनाकर . पुलिस और साईबर सेल में की गयी शिकायत Body:उज्जैन सावन का महीना आते ही महाकाल मंदिर में भस्म आरती की परमिशन और प्रसाद बेचने के नाम पर ठगी का मामला आया सामने . विश्व प्रसिद्द महाकाल मंदिर में लाखो श्रद्धालु हर साल आते है और मंदिर में होने वाली भस्म आरती में शामिल होना चाहते है , भस्म आरती में बैठेने के लिए श्रधालुओ के लिए तय सीमा है होती है इस कारण भस्म आरती सभी श्रद्धालु को देखने को नहीं मिलो पाती है इसके चलते अब भस्म आरती के नाम पर ठगी भी सामने आरही है ,कल महाकाल मंदिर के प्रशसक ने पकड़ी फर्जी वेब साईट, जिसके जरिये फर्जी रूप से भस्म आरती परमिशन की जारही थी , कई श्रधालुओ को ठगा ,महाकाल थाणे में की गयी शिकायत

Conclusion:12 ज्योतिर्लिंग में से एक उज्जैन के महाकाल मंदिर में कई श्रद्धालु रोजाना लायींन में लगते है लेकिन कुछ को ही भस्म आरती की परमिशन मिल पाती है एसी व्यवस्था के बिच हर दुसरे दिन भस्म आरती परमिशन के नाम पर रुपए लेने की खबरे सामने आती रही है . लेकिन कल महाकाल मंदिर प्रशसक के सामने एसा वाकिया आया की वोभी हैरान हो गए .दरअसल कल छतीस गड के एक श्रद्धालु ने महाकाल मंदिर प्रशासक को फोन लगाकर जानकारी मांगी की और बताया की www.onlinedevam.com के द्वारा महाकाल मंदिर में होने वाली भस्म आरती की बुकिंग करायी थी लेकिन मंदिर आकर देखा तो पता चला की आरती की परमिशन फर्जी है इस नाम से कोई परीशां बनी ही नहीं है इसके बाद तत्काल प्रशासक ने आय टी विभाग को फोन लगाया और जानकारी मांगी तो पता चला की www.onlinedevam.com से 100 रुपए लेकर फर्जी भस्म आरती की परमिशन बना कर देदी गयी यही नहीं वेब साईट पर एक किलो के लड्डू प्रसादी का पैकेट महाकाल में 240 रुपए किलो है जबकि वेब साईट पर वही एक किलो लड्डू 750 रुपए में दिया जा रहा . मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासक आशुतोष गोस्वामी ने थाना महाकाल और साईबर की टीम को आवेदन दिया है . और अवस्थी जी ने ये भी बताया की कोई भी श्रद्धालु किसी दूसरी साईट पर जाकर भ्रमित ना हो , महाकाल मंदिर की खुद की एक ओफिशल वेब साईट है जिसक नाम www.mahakaleshwar.nic.in है जिस पर से भस्म आरती बुक की जा सकती है

आशुतोष अवस्थी ( प्रशासक महाकाल मंदिर )

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.