ETV Bharat / state

4 लाख से अधिक कीमत का नकली बायो डीजल जब्त, जिला खाद्य विभाग ने की कार्रवाई - उज्जैन पुलिस

उज्जैन में खाद्य आपूर्ति नियंत्रक विभाग ने रविवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए करीब 6 हजार लीटर नकली बायो डीजल जब्त किया है. जब्त किए गए बायो डीजल की कीमत करीब 4 लाख 20 हजार रुपए बताई गयी है.

4 लाख से अधिक कीमत का नकली बायो डीजल जब्त
4 लाख से अधिक कीमत का नकली बायो डीजल जब्त
author img

By

Published : Aug 8, 2021, 10:51 PM IST

उज्जैन। जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक विभाग ने रविवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए करीब 6 हजार लीटर नकली बायो डीजल जब्त किया है. जब्त किए गए बायो डीजल की कीमत करीब 4 लाख 20 हजार रुपए बताई गयी है. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर उज्जैन खाद्य विभाग की टीम ने नकली डीजल बनाकर बेचने की शिकायत पर चक कमेड में लक्ष्मी आईल नामक फर्म पर कार्रवाई की.

मंत्री डंग का नई 'गौ-पॉलिसी', 25 हजार रुपए वाले सरकारी कर्मचारी को दान करना होंगे 500 रुपए

लंबे समय से चल रहा था कारोबार

मौके से बड़ी मात्रा में नकली बायो डीजल जब्त किया गया है. कार्रवाई के बाद कंपनी को सील कर दिया गया है. लक्ष्मी आईल कंपनी संचालक की निशानदेही पर शंकरपुर निवासी शिवराज गुर्जर के ठिकाने पर में छापामार कार्रवाई की गई, यहां से पाम आइल, भट्टी का सेटअप, नकली डीजल, केमिकल की बोरी, सहित अन्य सामान मिला है. जिसके बाद दोनों ही फर्म को सील कर 4 लाख रुपए से अधिक की कीमत का बायो डीजल को जब्त कर लिया गया.



कुल 6 हजार लीटर नकली डीजल जब्त किया है, जिसका बाजार मूल्य करीब 4 लाख से अधिक है. बाजार में इस तरह के नकली डीजल 60 या 70 रुपए लीटर में मिलते है. मारु ने बताया की यहां काफी पुराना सेटअप दिख रहा है. कृष्णा हारोड़ और शिवराज गुर्जर के ठिकानों से बड़ी मात्रा में नकली डीजल, भट्टी, पॉम ऑइल ,केमिकल की बोरी सहित अन्य सामान मिला है.

मोहन मारु, जिला खाद्य अधिकारी, उज्जैन

उज्जैन। जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक विभाग ने रविवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए करीब 6 हजार लीटर नकली बायो डीजल जब्त किया है. जब्त किए गए बायो डीजल की कीमत करीब 4 लाख 20 हजार रुपए बताई गयी है. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर उज्जैन खाद्य विभाग की टीम ने नकली डीजल बनाकर बेचने की शिकायत पर चक कमेड में लक्ष्मी आईल नामक फर्म पर कार्रवाई की.

मंत्री डंग का नई 'गौ-पॉलिसी', 25 हजार रुपए वाले सरकारी कर्मचारी को दान करना होंगे 500 रुपए

लंबे समय से चल रहा था कारोबार

मौके से बड़ी मात्रा में नकली बायो डीजल जब्त किया गया है. कार्रवाई के बाद कंपनी को सील कर दिया गया है. लक्ष्मी आईल कंपनी संचालक की निशानदेही पर शंकरपुर निवासी शिवराज गुर्जर के ठिकाने पर में छापामार कार्रवाई की गई, यहां से पाम आइल, भट्टी का सेटअप, नकली डीजल, केमिकल की बोरी, सहित अन्य सामान मिला है. जिसके बाद दोनों ही फर्म को सील कर 4 लाख रुपए से अधिक की कीमत का बायो डीजल को जब्त कर लिया गया.



कुल 6 हजार लीटर नकली डीजल जब्त किया है, जिसका बाजार मूल्य करीब 4 लाख से अधिक है. बाजार में इस तरह के नकली डीजल 60 या 70 रुपए लीटर में मिलते है. मारु ने बताया की यहां काफी पुराना सेटअप दिख रहा है. कृष्णा हारोड़ और शिवराज गुर्जर के ठिकानों से बड़ी मात्रा में नकली डीजल, भट्टी, पॉम ऑइल ,केमिकल की बोरी सहित अन्य सामान मिला है.

मोहन मारु, जिला खाद्य अधिकारी, उज्जैन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.