ETV Bharat / state

ईपीएफओ ने सील किए विक्रम विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के खाते, 35 सालों की बकाया है राशि - उज्जैन न्यूज

विक्रम विश्वविद्यालय के कर्मचारियों का ईपीएफ जमा न करने पर केंद्रीय भविष्य निधि संगठन ने खातों को सील कर दिया है.

EPFO takes action against employees of Vikram University
ईपीएफओ ने किया विक्रम विश्वविद्यालय के कर्मचारियों पर कार्रवाई
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 7:33 PM IST

उज्जैन। केंद्रीय भविष्य निधि संगठन ने आज विक्रम विश्वविद्यालय के 85 ऐसे खातों को सील कर दिया है. जिन्होंने करीब 35 सालों से भविष्य निधि का पैसा जमा नहीं किया है. केंद्रीय भविष्य निधि कार्यालय से आदेश मिलने के बाद यूको बैंक ने यह कार्रवाई की है.

ईपीएफओ ने किया विक्रम विश्वविद्यालय के कर्मचारियों पर कार्रवाई


मामला सन 1982 से 2011 तक का है. यूको बैंक मैनेजर राजीव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया की कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से एक पत्र यूको बैंक को मिला है. जिसमें भविष्य निधि ने खातों को सील करने और 1 करोड़ 38 लाख 29 हजार 400 की ईपीएफओ में जमा कराने की बात कही है. जिसके तहत विक्रम यूनिवर्सिटी को 85 कर्मचारियों का बकाया भविष्य निधि में जमा करना होगा. वहीं इस बारे में विक्रम विश्व विद्यालय के कुलपति का माना है की पत्र मिला है. इस मामले में अकाउंट डिपार्टमेंट से जानकारी मंगवाई जा रही है.

उज्जैन। केंद्रीय भविष्य निधि संगठन ने आज विक्रम विश्वविद्यालय के 85 ऐसे खातों को सील कर दिया है. जिन्होंने करीब 35 सालों से भविष्य निधि का पैसा जमा नहीं किया है. केंद्रीय भविष्य निधि कार्यालय से आदेश मिलने के बाद यूको बैंक ने यह कार्रवाई की है.

ईपीएफओ ने किया विक्रम विश्वविद्यालय के कर्मचारियों पर कार्रवाई


मामला सन 1982 से 2011 तक का है. यूको बैंक मैनेजर राजीव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया की कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से एक पत्र यूको बैंक को मिला है. जिसमें भविष्य निधि ने खातों को सील करने और 1 करोड़ 38 लाख 29 हजार 400 की ईपीएफओ में जमा कराने की बात कही है. जिसके तहत विक्रम यूनिवर्सिटी को 85 कर्मचारियों का बकाया भविष्य निधि में जमा करना होगा. वहीं इस बारे में विक्रम विश्व विद्यालय के कुलपति का माना है की पत्र मिला है. इस मामले में अकाउंट डिपार्टमेंट से जानकारी मंगवाई जा रही है.

Intro:उज्जैन पि ऍफ़ कार्यालय ने विक्रम विश्व विध्यालय के 85 कर्मचारियों के खाते सील किये , एक करोड़ अड़तीस लाख का बकाया

Body:उज्जैन केंद्रीय भविष्य निधि कार्यालय ने आज विक्रम विश्व विधयालय के 85 ऐसे खातों को सील कर दिया है जिसका करीब 35 सालो से विश्व विधयालय ने भविष्य निधि का पैसा जमा नहीं कराया था यूको बैंक को एक पत्र मिला है जिसमे करीब एक करोड़ अड़तीस लाख उन्तीस हजार की राशि वसूल करना है जिसके तहत कर्मचारियों के खातों को सील किया जाए।

Conclusion:उज्जैन विक्रम विश्व विधयालय के ८५ कर्मचारीयो के यूको बैंक इस्थित खातों को भविष्य निधि संघठन कार्यालय ने सीज कर दिया है दरअसल मामला सन 1982 से संन 2011 तक का है भविष्य निधि कार्यालय से एक पत्र यूको बैंक को मिला है जिसमे भविष्य निधि ने खातों को सील करने और 1 करोड़ 38 लाख 29 हजार की ईपीएफओ में जमा कराने की बात कही है जिसके तहत विक्रम यूनिवर्सिटी को ८५ कर्मचारियों का बकाया भविष्य निधि में जमा करना होगा। इधर विक्रम विश्व विधयालय के कुलपति ने माना है की पत्र मिला है अकाउंट डिप्रटमेंट से जानकारी मंगवाई जा रही है।

बाइट ---- राजीव अग्रवाल मैनेजर यूको बैंक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.