उज्जैन। केंद्रीय भविष्य निधि संगठन ने आज विक्रम विश्वविद्यालय के 85 ऐसे खातों को सील कर दिया है. जिन्होंने करीब 35 सालों से भविष्य निधि का पैसा जमा नहीं किया है. केंद्रीय भविष्य निधि कार्यालय से आदेश मिलने के बाद यूको बैंक ने यह कार्रवाई की है.
मामला सन 1982 से 2011 तक का है. यूको बैंक मैनेजर राजीव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया की कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से एक पत्र यूको बैंक को मिला है. जिसमें भविष्य निधि ने खातों को सील करने और 1 करोड़ 38 लाख 29 हजार 400 की ईपीएफओ में जमा कराने की बात कही है. जिसके तहत विक्रम यूनिवर्सिटी को 85 कर्मचारियों का बकाया भविष्य निधि में जमा करना होगा. वहीं इस बारे में विक्रम विश्व विद्यालय के कुलपति का माना है की पत्र मिला है. इस मामले में अकाउंट डिपार्टमेंट से जानकारी मंगवाई जा रही है.