उज्जैन। टावर चौक पर दिव्यांगों ने पेंशन ना बढ़ने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया. दिव्यांगों का कहना है कि मध्यप्रदेश सरकार ने दिव्यांगों की पेंशन बढ़ाने का चुनाव के समय जो वादा किया था वो वादा अब तक पूरा नहीं हो पाया है. इसी को लेकर दिव्यांग भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है.
टावर चौक पर दिव्यांग कमलनाथ सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए. दिव्यांगों को मिलने वाली पेंशन को बढ़ाने की मांग पर धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल करने बैठ गए. दिव्यांगों ने आरोप लगाया कि कमलनाथ सरकार ने चुनाव के वक्त दिव्यांगों को पेंशन का वादा किया था और अब सरकार बनने के इतने महीने बाद भी दिव्यांगों को दी जाने वाली पेंशन नहीं बढ़ाई गई है.