ETV Bharat / state

विक्रम विश्वविद्यालय के Open Book Exam में हुई गड़बड़ी, 24 हजार विद्यार्थी परेशान

author img

By

Published : Jul 15, 2021, 7:55 PM IST

विक्रम विश्वविद्यालय के ओपन बुक एग्जाम में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. विश्वविद्यालय प्रबंधन ने दो विषय के लिए एक ही प्रश्न पत्र वेबसाइड पर अपलोड कर दिया. इस गड़बड़ी से 24 हजार से ज्यादा विद्यार्थी परेशान हुए. हालांकि इस बात की शिकायत मिलने पर गलती को ठीक कर लिया गया.

Vikram University
विक्रम विश्वविद्यालय

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय में कोरोना काल के दौरान ओपन बुक एग्जाम पद्धति से बच्चों की परीक्षा ली जा रही है. लेकिन छात्रों के लिए यह पेपर परेशानी का सबब बन रहे है. 15 जुलाई को BA द्वितीय वर्ष के प्रश्नपत्र में एक बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आया है. 15 जुलाई को बीए राजनीति और समाज शास्त्र का पेपर था. जिसमें विश्वविद्यालय प्रबंधन को वेबसाइट पर दो पेपर अपलोड करने थे, लेकिन प्रबंधन ने राजनीति शास्त्र के ही दो पेपर अपलोड कर दिए. जिसके बाद समाजशास्त्र के कोड नंबर पर राजनीति शास्त्र का पेपर बच्चों को दिखाई देने लगा. जब इसकी सुचना मिली तो कुलपति ने तत्काल सही पेपर अपलोड करवाया.

विक्रम विश्वविद्यालय की साइड भी हो चुकी है क्रैश

उज्जैन का विक्रम विश्वविद्यालय प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के गृह नगर में स्थित है. पिछले वर्ष एग्जाम के समय विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैक हो गई थी. मूल्यांकन में गड़बड़ी भी सामने आई थी. इस वर्ष 19 जुन को एक बार फिर विश्वविद्यालय की साइड क्रैश हो गई थी. आज विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड हुए प्रश्न पत्र में गड़बड़ी होने से हजारों छात्र परेशान हो गए थे. कई बार विश्वविद्यालय में वेबसाइड को लेकर परेशानी हुई है.

विक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट क्रैश होने से हजारों छात्र परेशान, कुलपति ने जारी किया नोटिस

मामले की हो रही जांच- कुलपति

विक्रम विश्वविद्यालय की इस गलती की खबर अधिकारियों तक जैसे ही पहुंची. वैसे ही कुछ समय बाद ही इस गलती को सुधार दी गई. विक्रम विश्वविद्यालय प्रशासन सभी कॉलेजों को पत्र लिखकर फोन से सूचना देने में लगा है. सवाल यह भी उठ रहे हैं कि विक्रम विश्वविद्यालय या कॉलेज प्रत्येक विद्यार्थी तक सामान्य प्रश्न पत्र की जानकारी कैसे देगा. कुलपति अखिलेश कुमार पांडे ने कहा कि इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. गड़बड़ी क्यों हुई है मामले को दिखा रहे हैं.

विक्रम विश्वविद्यालय ऑनलाइन प्रश्न पत्र अपनी वेबसाइट https://vikram univ.ac.in पर अपलोड कर रहे हैं.

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय में कोरोना काल के दौरान ओपन बुक एग्जाम पद्धति से बच्चों की परीक्षा ली जा रही है. लेकिन छात्रों के लिए यह पेपर परेशानी का सबब बन रहे है. 15 जुलाई को BA द्वितीय वर्ष के प्रश्नपत्र में एक बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आया है. 15 जुलाई को बीए राजनीति और समाज शास्त्र का पेपर था. जिसमें विश्वविद्यालय प्रबंधन को वेबसाइट पर दो पेपर अपलोड करने थे, लेकिन प्रबंधन ने राजनीति शास्त्र के ही दो पेपर अपलोड कर दिए. जिसके बाद समाजशास्त्र के कोड नंबर पर राजनीति शास्त्र का पेपर बच्चों को दिखाई देने लगा. जब इसकी सुचना मिली तो कुलपति ने तत्काल सही पेपर अपलोड करवाया.

विक्रम विश्वविद्यालय की साइड भी हो चुकी है क्रैश

उज्जैन का विक्रम विश्वविद्यालय प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के गृह नगर में स्थित है. पिछले वर्ष एग्जाम के समय विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैक हो गई थी. मूल्यांकन में गड़बड़ी भी सामने आई थी. इस वर्ष 19 जुन को एक बार फिर विश्वविद्यालय की साइड क्रैश हो गई थी. आज विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड हुए प्रश्न पत्र में गड़बड़ी होने से हजारों छात्र परेशान हो गए थे. कई बार विश्वविद्यालय में वेबसाइड को लेकर परेशानी हुई है.

विक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट क्रैश होने से हजारों छात्र परेशान, कुलपति ने जारी किया नोटिस

मामले की हो रही जांच- कुलपति

विक्रम विश्वविद्यालय की इस गलती की खबर अधिकारियों तक जैसे ही पहुंची. वैसे ही कुछ समय बाद ही इस गलती को सुधार दी गई. विक्रम विश्वविद्यालय प्रशासन सभी कॉलेजों को पत्र लिखकर फोन से सूचना देने में लगा है. सवाल यह भी उठ रहे हैं कि विक्रम विश्वविद्यालय या कॉलेज प्रत्येक विद्यार्थी तक सामान्य प्रश्न पत्र की जानकारी कैसे देगा. कुलपति अखिलेश कुमार पांडे ने कहा कि इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. गड़बड़ी क्यों हुई है मामले को दिखा रहे हैं.

विक्रम विश्वविद्यालय ऑनलाइन प्रश्न पत्र अपनी वेबसाइट https://vikram univ.ac.in पर अपलोड कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.