उज्जैन। उज्जैन जिला आपूर्ति के अधिकारियों ने छापामार कार्रवाई करते हुए 40 टन गरीबों के हक का चावल जब्त कर आरोपी व्यापारी का गोदाम सील कर दिया है. दरअसल गरीबों के हक का चावल व्यापारी उज्जैन से अन्य किसी शहर में पहुंचाने की तैयारी में था, लेकिन उससे पहले ही अधिकारियों को खबर लग गई, और चावल जब्त कर व्यापारी अनिल जैन का गोदाम अधिकारियों ने सील कर दिया है.
उज्जैन में शुक्रवार को गरीबों के पेट पर डाका डालने वाले व्यापारी पर कार्रवाई करते हुए जिला आपूर्ति के अधिकारियों ने मक्सी रोड स्थित व्यापारी अनिल जैन का गोदाम सील कर दिया.मक्सी रोड स्थित व्यापारी अनिल जैन के यहां से गरीबों को बांटने वाला चावल को लोड किया गया था. चावल करीब 40 टन के आसपास है. अधिकारियों को खबर लगते ही 40 टन से भरा ट्रक को जब्त कर लिया गया. छापामार कार्रवाई के बाद से व्यापारी अनिल जैन फरार चल रहा है.
फिलहाल अधिकारियों ने ट्राले को जब्त कर लिया है. वहीं ट्राले के ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है, और व्यापारी के सामने आने तक का इंतजार किया जा रहा है. लिहाजा व्यापारी के आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी कि व्यापारी ने इससे पहले कितना टन चावल उज्जैन से अन्य शहरों में भेजा है और इस कालाबाजारी में कौन-कौन शामिल है.