उज्जैन। मध्यप्रदेश में हर विधानसभा सीट की नब्ज टटोलने और संगठन को मजबूत करने के इरादे से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह प्रदेश के तूफानी दौरे पर हैं. वह पार्टी नेताओं को एकजुट करने में जुटे हैं. उज्जैन में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शनिवार प्रातः काल होने वाली भगवान महाकाल की भस्म आरती में पत्नी सहित सम्मिलित हुए. उन्होंने भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. इसके बाद मुस्लिम वोटर्स को साधने के लिए वह उनके बीच ईद की बधाई देने भी पहुंचे.
गर्भ गृह में बैठकर पूजन किया : पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह दो दिन से उज्जैन में हैं. उज्जैन जिले की सभी विधानसभा सीटों पर रणनीति बनाने में वह जुटे हैं. दिग्विजय सिंह उज्जैन में रात्रि विश्राम कर प्रातः काल होने वाली भगवान महाकाल की भस्म आरती में सपत्नीक सम्मिलित हुए. यहां उन्होंने गर्भ गृह में बैठकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. भस्मारती खत्म होने के बाद गर्भ गृह में जाकर पूजन अभिषेक किया. इसी के साथ ही उज्जैन में आज परशुराम जयंती मनाई जा रही है, वहीं ब्राह्मण वोटरों को लुभाने के लिए भी दिग्विजय सिंह आयोजन में सम्मिलित हुए.
Must Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
ईद पर बधाई देने पहुंचे : ईद का पर्व शनिवार को देशभर में मुस्लिम समाज हर्ष उल्लास के साथ मना रहा है. इस खास अवसर पर प्रदेश के मुखिया रहे दिग्विजय सिंह समाजजनों के पास सुबह नमाज के वक़्त बधाई देने पहुंचे. शहर काजी से मुलाकात की और कहा कि यही दुआ है कि देश में अमन चैन बना रहे. वहीं, समाजजनों को बधाई देने कलेक्टर व एसपी भी पहुंचे. दिग्विजय शहर के इंदिरा नगर स्थित ईद गाह में ईद उल फितर की नमाज अदा कर रहे मुस्लिम धर्मावलंबियों के पास पहुंचे, जहां समाजजनों ने देश मे ख़ुशहाली की दुआएं मांगी.