ETV Bharat / state

80 दिन बाद बाबा महाकाल के दर पर भक्तों का लगा तांता, मंत्री-VIP सबने किये दर्शन - महाकाल भक्तों की लंबी कतारें

बाबा और श्रद्धालुओं की 80 दिन बाद होने वाली मुलाकात वाकई विशेष है. सुबह से ही बाबा महाकाल के दर्शन के लिए लोग लंबी-लंबी लाइनों में बड़ी आतुरता के साथ अपनी बारी का इंतज़ार करते दिखे. बाबा का कोई भक्त कनाडा से उज्जैन आया हुआ दिखा तो कोई काशी-विश्वनाथ की नगरी से आया दिखा. कोई दिल्ली, कोई मुंबई और देश के दूसरे कई राज्यों से श्रद्धालु यहां पर दर्शन करने पहुंचे.

महाकाल के दर पर भक्तों की भीड़
author img

By

Published : Jun 28, 2021, 10:26 AM IST

Updated : Jun 28, 2021, 12:29 PM IST

उज्जैन। कोरोना की दूसरी लहर के बाद से ही महाकालेश्वर मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया था. आज 80 दिन बाद कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के साथ महाकालेश्वर मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. दर्शन से पहले श्रद्धालुओं को ऑनलाइन बुकिंग करानी पड़ी. 24 तारीख को महाकालेश्वर मंदिर की ऑनलाइन बुकिंग खुली थी जो 4 घंटे में ही फुल हो गई थी. सुबह से ही श्रद्धालुओं की लाइन महाकाल मंदिर के बाहर लगने लगी थी. सभी श्रद्धालु कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट लेकर और कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लेकर दर्शन करने उज्जैन पहुंचे.

महाकाल के दर पर भक्तों की भीड़
  • मंत्री जी ने भी दिखाया वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट

वहीं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी परिवार के साथ महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए. उच्च शिक्षा मंत्री ने भी दर्शन से पहले वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाया. बाबा महाकाल और श्रद्धालुओं की 80 दिन बाद होने वाली मुलाकात वाकई विशेष है. सुबह से ही बाबा महाकाल के दर्शन के लिए लोग लंबी-लंबी लाइनों में बड़ी आतुरता के साथ अपनी बारी का इंतज़ार करते दिखे.

मंत्री जी ने भी किए बाबा के दर्शन
  • देसी-विदेशी भक्तों की उमड़ी भीड़

बाबा का कोई भक्त कनाडा से उज्जैन आया हुआ दिखा तो कोई काशी-विश्वनाथ की नगरी से आया दिखा. कोई दिल्ली, कोई मुंबई और देश के दूसरे कई राज्यों से श्रद्धालु यहां पर दर्शन करने पहुंचे.

  • मंदिर के गर्भ गृह और नंदी हॉल में नहीं मिलेगा प्रवेश

उज्जैन महाकाल मंदिर की प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक आरके तिवारी ने बताया कि महाकाल मंदिर 28 जून को सुबह 6 बजे श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा. हालांकि भक्तों को मंदिर के गर्भ गृह और नंदी हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी.

  • एक दिन में 3,500 भक्तों को मंदिर में मिलेगा प्रवेश

मंदिर में प्रवेश करते समय कोविड-19 का के टीके का प्रमाण पत्र या 48 घंटे पहले कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. तिवारी ने कहा कि हर दिन सुबह 6 बजे से शाम 8 बजे के तक 3,500 श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा. इसके लिए दो-दो घंटे के सात स्लॉट बनाए गए हैं. एक स्लॉट में केवल 500 लोगों को प्रवेश की अनुमति होगी. तिवारी ने बताया कि मंदिर में कोविड-19 दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा.

महाकाल मंदिर में प्रवेश के दौरान नियम तोड़ने वाले श्रद्धालुओं के खिलाफ होगी FIR

  • 4 घंटे में बुक हुए थे सारे स्लॉट

महाकाल मंदिर में प्रवेश के लिए मंदिर प्रबंधन ने 24 जून को प्री-बुकिंग शुरू की थी. सिर्फ चार घंटों में ही महाकाल के दर्शन के लिए भक्तों ने सारे स्लॉट बुक कर लिए गए थे. कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रबंधन ने 1 दिन में 7 स्लॉट के हिसाब से 3,500 भक्तों को मंदिर में एंट्री देने के नियम बनाए है.

  • मंदिर प्रशासन ने इस तरह बनाए स्लॉट
स्लॉटसमय
1.सुबह 6 बजे 8 बजे तक
2.सुबह 8 बजे से 10 बजे तक
3.सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक
4.दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक
5.दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक
6.शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक
7.शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक
प्रत्येक स्लॉट में 500 के हिसाब से भक्त करेंगे दर्शन
  • इस वेबसाइट के माध्यम से श्रद्धालु घर बैठे कर सकते हैं बुकिंग

http://dic.mp.nic.in/ujjain/mahakal/GD/GD/time_slot.aspx

28 जून से खुलेगा बाबा महाकाल का दरबार, 4 घंटे में बुक हुए सारे स्लॉट

  • नियम तोड़ने वाले श्रद्धालुओं के खिलाफ होगी FIR

महाकाल मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को अब कई तरह के नियमों का पालन करना होगा. तभी मंदिर में प्रवेश मिल सकेगा. अगर कोई नियमों की अनदेखी कर मंदिर में जबरन प्रवेश करता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.

उज्जैन। कोरोना की दूसरी लहर के बाद से ही महाकालेश्वर मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया था. आज 80 दिन बाद कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के साथ महाकालेश्वर मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. दर्शन से पहले श्रद्धालुओं को ऑनलाइन बुकिंग करानी पड़ी. 24 तारीख को महाकालेश्वर मंदिर की ऑनलाइन बुकिंग खुली थी जो 4 घंटे में ही फुल हो गई थी. सुबह से ही श्रद्धालुओं की लाइन महाकाल मंदिर के बाहर लगने लगी थी. सभी श्रद्धालु कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट लेकर और कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लेकर दर्शन करने उज्जैन पहुंचे.

महाकाल के दर पर भक्तों की भीड़
  • मंत्री जी ने भी दिखाया वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट

वहीं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी परिवार के साथ महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए. उच्च शिक्षा मंत्री ने भी दर्शन से पहले वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाया. बाबा महाकाल और श्रद्धालुओं की 80 दिन बाद होने वाली मुलाकात वाकई विशेष है. सुबह से ही बाबा महाकाल के दर्शन के लिए लोग लंबी-लंबी लाइनों में बड़ी आतुरता के साथ अपनी बारी का इंतज़ार करते दिखे.

मंत्री जी ने भी किए बाबा के दर्शन
  • देसी-विदेशी भक्तों की उमड़ी भीड़

बाबा का कोई भक्त कनाडा से उज्जैन आया हुआ दिखा तो कोई काशी-विश्वनाथ की नगरी से आया दिखा. कोई दिल्ली, कोई मुंबई और देश के दूसरे कई राज्यों से श्रद्धालु यहां पर दर्शन करने पहुंचे.

  • मंदिर के गर्भ गृह और नंदी हॉल में नहीं मिलेगा प्रवेश

उज्जैन महाकाल मंदिर की प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक आरके तिवारी ने बताया कि महाकाल मंदिर 28 जून को सुबह 6 बजे श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा. हालांकि भक्तों को मंदिर के गर्भ गृह और नंदी हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी.

  • एक दिन में 3,500 भक्तों को मंदिर में मिलेगा प्रवेश

मंदिर में प्रवेश करते समय कोविड-19 का के टीके का प्रमाण पत्र या 48 घंटे पहले कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. तिवारी ने कहा कि हर दिन सुबह 6 बजे से शाम 8 बजे के तक 3,500 श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा. इसके लिए दो-दो घंटे के सात स्लॉट बनाए गए हैं. एक स्लॉट में केवल 500 लोगों को प्रवेश की अनुमति होगी. तिवारी ने बताया कि मंदिर में कोविड-19 दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा.

महाकाल मंदिर में प्रवेश के दौरान नियम तोड़ने वाले श्रद्धालुओं के खिलाफ होगी FIR

  • 4 घंटे में बुक हुए थे सारे स्लॉट

महाकाल मंदिर में प्रवेश के लिए मंदिर प्रबंधन ने 24 जून को प्री-बुकिंग शुरू की थी. सिर्फ चार घंटों में ही महाकाल के दर्शन के लिए भक्तों ने सारे स्लॉट बुक कर लिए गए थे. कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रबंधन ने 1 दिन में 7 स्लॉट के हिसाब से 3,500 भक्तों को मंदिर में एंट्री देने के नियम बनाए है.

  • मंदिर प्रशासन ने इस तरह बनाए स्लॉट
स्लॉटसमय
1.सुबह 6 बजे 8 बजे तक
2.सुबह 8 बजे से 10 बजे तक
3.सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक
4.दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक
5.दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक
6.शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक
7.शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक
प्रत्येक स्लॉट में 500 के हिसाब से भक्त करेंगे दर्शन
  • इस वेबसाइट के माध्यम से श्रद्धालु घर बैठे कर सकते हैं बुकिंग

http://dic.mp.nic.in/ujjain/mahakal/GD/GD/time_slot.aspx

28 जून से खुलेगा बाबा महाकाल का दरबार, 4 घंटे में बुक हुए सारे स्लॉट

  • नियम तोड़ने वाले श्रद्धालुओं के खिलाफ होगी FIR

महाकाल मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को अब कई तरह के नियमों का पालन करना होगा. तभी मंदिर में प्रवेश मिल सकेगा. अगर कोई नियमों की अनदेखी कर मंदिर में जबरन प्रवेश करता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.

Last Updated : Jun 28, 2021, 12:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.