उज्जैन। साइकिल की उपयोगिता से अच्छी सेहत व पॉल्यूशन फ्री सिटी बनाने के लिए एक अभियान की शुरुआत की गई. स्मार्ट सिटी उज्जैन में आज साइकल रैली के जरिए अभियान की शुरुआत की गई.
उज्जैन लोगों की अच्छी सेहत व पॉल्यूशन फ्री सिटी को ध्यान में रखते हुए साइकिलिंग के महत्व को बढ़ावा देने के लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी ने जागरुकता अभियान छेड़ा है. शनिवार से इस अभियान की शुरुआत भी कर दी गई है. इसके लिए ऑनलाइन सर्वे शुरू किया गया, जिसमें लोगों से साइकिलिंग के प्रति उनके सुझाव भी मांगे थे. इस साइकिल रैली में उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह और सांसद अनिल फिरोजिया (MP Anil Ferozia included) शामिल हुए.
उज्जैन स्मार्ट सिटी मिशन (Ujjain Smart City Mission) इंडिया साइकिल फॉर चैलेंज अभियान के तहत केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय ने उज्जैन का भी चयन किया है. इसे लेकर साइकिलिंग फ्रेंडली शहर (Cycling friendly city) बनाया जाएगा, जिसमें केंद्र सरकार ने राज्यों को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहरों में अलग से साइकिलिंग लेन बनाने के आदेश जारी किए हैं. जिससे दुर्घटना का खतरा कम होगा. साइकिल रैली की शुरुआत से पहले एक छोटी बच्ची द्वारा रैली को झंडी दिखाई गई.
उज्जैन में बुधवार तक शहर के 175 युवाओं-बच्चों ने रैली में हिस्सा लेने के लिए पंजीयन करवाया था. रैली के लिए रूट पहले से ही तय कर लिया गया था. रैली शहर के कोठी पैलेस से ठीक शाम 5 बजे शुरू हुई, जो कि विक्रम यूनिवर्सिटी तरणताल होते हुए इस्कॉन मंदिर कॉसमॉस मॉल महानंदा नगर स्थित साइकिल ट्रैक से वापस 6.30 बजे कोठी महल पर आकर खत्म हुई. रैली का उद्देश्य देश में साइकिल का उपयोग को बढ़ावा देना था.रैली में शामिल लोगों को मास्क बांटे गए. साथ ही उनके लिए पीने के पानी और मैंगो फ्रूटी की भी व्यवस्था की गई.