ETV Bharat / state

नए साल में साइबर सेल ने लौटाए 49 लोगों के खोए हुए मोबाइल फोन - IT Cyber Cell Ujjain

उज्जैन में साइबर सेल ने शहर के 49 लोगों को उनके खोए मोबाइल फोन वापस लौटाए है. वहीं इन वापस लौटाए मोबाइल की कुल कीमत 8 लाख 85 बताई जा रही है.

Ujjain
साइबर सेल ने ढूंढे खोए मोबाइल फोन
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 10:31 PM IST

उज्जैन। जिले की आईटी साइबर सेल को उज्जैन एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल द्वारा दिए गए टास्क में साइबर सेल ने कमाल कर दिखाया है. आईटी सेल ने विगत 6 महीने में लोगों के चोरी हुए कीमती सामानों को ढूंढ निकाला है. साइबर सेल ने 8 लाख 84 हजार 550 रुपए की कीमत के चोरी और गुम हुए फोन को ढूंढ निकाला है. सेल ने शहर से जिनके लोगों के सेल फोन गुम हुए या चोरी हो गए उनको ढूंढ कर, पुलिस ने 49 लोगों की लिस्ट तैयार की और सबको फोन कर कंट्रोल रूम बुलाया. वहीं अपने सेलफोन फिर मिलने की खुशी जताते हुए लोगों ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया.

दरअसल विगत दिनों जिले में गुम हुए बात चोरी हुए मोबाइल फोन को ढूंढ निकालने के लिए एसपी के मार्गदर्शन में अभियान चलाया गया, जिसमें एसपी ने आईटी सेल को टॉस्क दिया कि वे 6 महीने के ऐसे फोन ढूंढे जिन पर कोई प्रकरण दर्ज ना हुआ हो. इस पर आईटी सेल ने 49 लोगों को नए साल में कंट्रोल रूम बुलाकर बेहतरीन तोहफा दिया.

वहीं एसपी सचिन कुमार शुक्ल ने कहा कि हमने 49 लोगों की लिस्ट तैयार कर करीब 8 लाख 85 की कीमत के मोबाइल सबको लौटाए हैं. आगे भी हम इस अभियान को जारी रखेंगे व कोशिश करेंगे सब को अपना सामान सुरक्षित मिले. हमारा मकसद लोगों और उनके सामान की सुरक्षा के साथ उनमें विश्वास पैदा करना है.

उज्जैन। जिले की आईटी साइबर सेल को उज्जैन एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल द्वारा दिए गए टास्क में साइबर सेल ने कमाल कर दिखाया है. आईटी सेल ने विगत 6 महीने में लोगों के चोरी हुए कीमती सामानों को ढूंढ निकाला है. साइबर सेल ने 8 लाख 84 हजार 550 रुपए की कीमत के चोरी और गुम हुए फोन को ढूंढ निकाला है. सेल ने शहर से जिनके लोगों के सेल फोन गुम हुए या चोरी हो गए उनको ढूंढ कर, पुलिस ने 49 लोगों की लिस्ट तैयार की और सबको फोन कर कंट्रोल रूम बुलाया. वहीं अपने सेलफोन फिर मिलने की खुशी जताते हुए लोगों ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया.

दरअसल विगत दिनों जिले में गुम हुए बात चोरी हुए मोबाइल फोन को ढूंढ निकालने के लिए एसपी के मार्गदर्शन में अभियान चलाया गया, जिसमें एसपी ने आईटी सेल को टॉस्क दिया कि वे 6 महीने के ऐसे फोन ढूंढे जिन पर कोई प्रकरण दर्ज ना हुआ हो. इस पर आईटी सेल ने 49 लोगों को नए साल में कंट्रोल रूम बुलाकर बेहतरीन तोहफा दिया.

वहीं एसपी सचिन कुमार शुक्ल ने कहा कि हमने 49 लोगों की लिस्ट तैयार कर करीब 8 लाख 85 की कीमत के मोबाइल सबको लौटाए हैं. आगे भी हम इस अभियान को जारी रखेंगे व कोशिश करेंगे सब को अपना सामान सुरक्षित मिले. हमारा मकसद लोगों और उनके सामान की सुरक्षा के साथ उनमें विश्वास पैदा करना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.