ETV Bharat / state

उज्जैनः वीडी शर्मा के कार्यक्रम में नहीं हुआ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, बिना मास्क के भी नजर आए लोग

उज्जैन में गुरुवार को वीडी शर्मा के कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन का जमकर उल्लंघन किया. इस दौरान लोग बिना मास्क के नजर आए.

VD Sharma
वीडी शर्मा
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 9:36 AM IST

Updated : Sep 30, 2021, 2:29 PM IST

उज्जैन। भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) नगर द्वारा सेवा और समर्पण अभियान के तहत वैचारिक प्रभुद्धजन सम्मेलन, सेमिनार का आयोजन कोयला फाटक के पास महाकाल परिसर में हुआ. इस दौरान मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा शामिल हुए. वीडी शर्मा को सुनने के लिए भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और आमजन कार्यक्रम में उपस्थित थे.

कार्यक्रम के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा.

कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हुआ पालन
इस मौके पर वीडी शर्मा (VD Sharma) ने मोदी के दोनों कार्यकाल की उपलब्धियां लोगों के सामने रखीं. कार्यक्रम के दौरान भीड़ देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो कोरोना उज्जैन से हमेशा के लिए चला गया हो. भीड़ का आलम ये था कि बड़ी संख्या में लोग सट कर बैठे थे. कार्यक्रम में किसी ने न तो सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन किया और न ही मुंह पर मास्क किया.

वीडी शर्मा ने किया योजनाओं का गुणगान
कार्यकम में वीडी शर्मा के अलावा उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव (Higher Education Minister Mohan Yadav), सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, सत्यनारायण जटिया, बीजेपी शहर अध्यक्ष विवेक जोशी, बहादुर सिंह बोरमुंडला, कार्यक्रम के प्रदेश प्रभारी व सह कोषाध्यक्ष अनिल जैन कालूहेड़ा उपस्थित थे. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वीडी शर्मा ने कहा कि अब कोई गरीब इलाज के लिए साहूकार से पैसा नहीं लगा. इससे निजात दिलाने के लिए देश के प्रधानमंत्री ने हर गरीब के लिए आयुष्मान कार्ड बनवा दिया.

VD Sharma
वीडी शर्मा के कार्यक्रम में खचाखच भरे लोग.

पीएम मोदी ने हटाई धारा 370ः वीडी शर्मा
वीडी शर्मा ने कहा कि गुड गवर्नेन्स क्या होती है यह पीएम मोदी ने बताया. उन्होंने कहा कि धारा 370 के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया. उनके बलिदान को प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने जायज रखा और धारा 370 को हटाया.

अब BJP ने कमलनाथ की जाति पर उठाए सवाल, वीडी शर्मा बोले - कमलनाथ कहां से आए हैं, किस जाति के हैं, किसी को नहीं पता

वीडी शर्मा के कार्यक्रम में भारी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे. कार्यक्रम का पंडाल लोगों से खचाखच भरा हुआ था. लोगों को कोरोना का बिलकुल भी डर नहीं था. सरेआम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा था. कार्यक्रम में किसी ने मास्क भी नहीं पहना हुआ था. बता दें कि प्रदेश में आगामी उपचुनावों को लेकर भाजपा तैयारियों में जुट गई है.

उज्जैन। भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) नगर द्वारा सेवा और समर्पण अभियान के तहत वैचारिक प्रभुद्धजन सम्मेलन, सेमिनार का आयोजन कोयला फाटक के पास महाकाल परिसर में हुआ. इस दौरान मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा शामिल हुए. वीडी शर्मा को सुनने के लिए भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और आमजन कार्यक्रम में उपस्थित थे.

कार्यक्रम के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा.

कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हुआ पालन
इस मौके पर वीडी शर्मा (VD Sharma) ने मोदी के दोनों कार्यकाल की उपलब्धियां लोगों के सामने रखीं. कार्यक्रम के दौरान भीड़ देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो कोरोना उज्जैन से हमेशा के लिए चला गया हो. भीड़ का आलम ये था कि बड़ी संख्या में लोग सट कर बैठे थे. कार्यक्रम में किसी ने न तो सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन किया और न ही मुंह पर मास्क किया.

वीडी शर्मा ने किया योजनाओं का गुणगान
कार्यकम में वीडी शर्मा के अलावा उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव (Higher Education Minister Mohan Yadav), सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, सत्यनारायण जटिया, बीजेपी शहर अध्यक्ष विवेक जोशी, बहादुर सिंह बोरमुंडला, कार्यक्रम के प्रदेश प्रभारी व सह कोषाध्यक्ष अनिल जैन कालूहेड़ा उपस्थित थे. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वीडी शर्मा ने कहा कि अब कोई गरीब इलाज के लिए साहूकार से पैसा नहीं लगा. इससे निजात दिलाने के लिए देश के प्रधानमंत्री ने हर गरीब के लिए आयुष्मान कार्ड बनवा दिया.

VD Sharma
वीडी शर्मा के कार्यक्रम में खचाखच भरे लोग.

पीएम मोदी ने हटाई धारा 370ः वीडी शर्मा
वीडी शर्मा ने कहा कि गुड गवर्नेन्स क्या होती है यह पीएम मोदी ने बताया. उन्होंने कहा कि धारा 370 के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया. उनके बलिदान को प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने जायज रखा और धारा 370 को हटाया.

अब BJP ने कमलनाथ की जाति पर उठाए सवाल, वीडी शर्मा बोले - कमलनाथ कहां से आए हैं, किस जाति के हैं, किसी को नहीं पता

वीडी शर्मा के कार्यक्रम में भारी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे. कार्यक्रम का पंडाल लोगों से खचाखच भरा हुआ था. लोगों को कोरोना का बिलकुल भी डर नहीं था. सरेआम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा था. कार्यक्रम में किसी ने मास्क भी नहीं पहना हुआ था. बता दें कि प्रदेश में आगामी उपचुनावों को लेकर भाजपा तैयारियों में जुट गई है.

Last Updated : Sep 30, 2021, 2:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.