उज्जैन। जिले के सुदामा नगर में रहने वाली 75 वर्षीय वृद्धा को सुबह गाय ने सींग मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसके बाद तत्काल परिजनों ने वृद्धा को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. साथ ही देवासगेट थाने में शिकायत भी दर्ज कराई.
सुदामा नगर में रहने वाली पुनियाबाई राय सुबह नगर निगम के वाहन में कचरा डालने घर से बाहर निकली थी. उसी दौरान घर के बाहर खड़ी गाय ने पुनियाबाई के पैरों पर सींग मार दी. वृद्धा ने शोर मचाया, तो आसपास के लोगों ने गाय को भगाया. हालांकि, वह तब तक गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी. परिजन उन्हें तुरंत जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने टांके लगाकर उपचार किया. साथ ही देवासगेट पुलिस को इसकी सूचना भी दी.
जिस गाय ने वृद्धा को सींग मारकर घायल किया, उसे रहवासियों ने पकड़कर रस्सी से बांध दिया. वहीं लोगों का कहना है कि इस गाय ने मोहल्ले के 3-4 लोगों को पहले भी सींग मारकर घायल किया था.
जब शहर में आवारा मवेशियों द्वारा किसी को चोटिल किया जाता है, तो नगर निगम अधिकारी एक-दो सप्ताह तक अभियान चलाकर कार्रवाई बंद कर देते हैं. वर्तमान में सड़कों पर आवारा मवेशियों की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन नगर निगम सिर्फ दिखावे का अभियान चला रहा है.