ETV Bharat / state

कोरोना वायरस को लेकर महाकाल मंदिर प्रशासन अलर्ट पर, मंदिर में हो रहा केमिकल का छिड़काव

12 ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में कोरोना वायरस को देखते हुए केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है, साथ ही पुजारी मास्क पहनकर बैठ रहे हैं.

corona virus alert
कोरोना वायरस अलर्ट
author img

By

Published : Mar 6, 2020, 3:23 PM IST

उज्जैन। कोरोना वायरस को लेकर महाकाल मंदिर प्रशासन अलर्ट पर है. मंदिर में केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है, साथ ही पुजारी मास्क पहनकर बैठ रहे हैं.

कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है और अब वायरस अपने पैर भारत में भी फैला चुका है. इसे देखते हुए 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में संभावित संक्रमित श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग के लिए एक अस्पताल मंदिर परिसर में ही स्थापित कर दिया गया है. वहीं कोरोना वायरस को लेकर मंदिर के चप्पे-चप्पे पर केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है. मंदिर परिसर में स्थित अन्य छोटे-बड़े मंदिर में पंडित-पुजारी मास्क पहनकर बैठे हुए हैं.

कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी

कलेक्टर शशांक मिश्रा ने भी मंदिर सहित पूरे शहर में संक्रमण से बचने और सावधानी रखने के उपाय के लिए अलग-अलग बैठक स्वास्थ्य विभाग के साथ की है, जिसमें अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं उज्जैन सीएचएमओ ने भी कोरोना वायरस को लेकर अधिकारियों की मीटिंग बुलाई और दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

कलेक्टर ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड दो अलग-अलग अस्पतालों में बनाए गए हैं. महाकाल मंदिर में सर्दी-खांसी के संभावित लक्षण वाले मरीजों को देखकर ही चिन्हित किया जा रहा है कि साथी देशी-विदेशी भक्तों पर खास नजर रखी जा रही है. वहीं इंदौर एयरपोर्ट पर भी स्कैनिंग करने के बाद ही आम लोगों को दर्शन के लिए मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है. मंदिर परिसर और आसपास स्थित होटल में भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं कि लगातार सर्दी-खांसी वाले मरीजों की तत्काल सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी जाए.

उज्जैन। कोरोना वायरस को लेकर महाकाल मंदिर प्रशासन अलर्ट पर है. मंदिर में केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है, साथ ही पुजारी मास्क पहनकर बैठ रहे हैं.

कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है और अब वायरस अपने पैर भारत में भी फैला चुका है. इसे देखते हुए 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में संभावित संक्रमित श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग के लिए एक अस्पताल मंदिर परिसर में ही स्थापित कर दिया गया है. वहीं कोरोना वायरस को लेकर मंदिर के चप्पे-चप्पे पर केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है. मंदिर परिसर में स्थित अन्य छोटे-बड़े मंदिर में पंडित-पुजारी मास्क पहनकर बैठे हुए हैं.

कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी

कलेक्टर शशांक मिश्रा ने भी मंदिर सहित पूरे शहर में संक्रमण से बचने और सावधानी रखने के उपाय के लिए अलग-अलग बैठक स्वास्थ्य विभाग के साथ की है, जिसमें अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं उज्जैन सीएचएमओ ने भी कोरोना वायरस को लेकर अधिकारियों की मीटिंग बुलाई और दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

कलेक्टर ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड दो अलग-अलग अस्पतालों में बनाए गए हैं. महाकाल मंदिर में सर्दी-खांसी के संभावित लक्षण वाले मरीजों को देखकर ही चिन्हित किया जा रहा है कि साथी देशी-विदेशी भक्तों पर खास नजर रखी जा रही है. वहीं इंदौर एयरपोर्ट पर भी स्कैनिंग करने के बाद ही आम लोगों को दर्शन के लिए मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है. मंदिर परिसर और आसपास स्थित होटल में भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं कि लगातार सर्दी-खांसी वाले मरीजों की तत्काल सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.