उज्जैन। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. उज्जैन में आज 6 नए मामले सामने आए हैं. जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 274 पहुंच चुका है. सुबह जारी हुए हेल्थ बुलेटिन में कुल 6 नए मामले सामने आए थे, जिसमें 4 उज्जैन जबकि बड़नगर और महिदपुर से एक-एक मरीज सामने आया था.
आज एक राहत भरी खबर सामने आई है. बीते दिनों पॉजिटिव पाए गए 12 मरीज आज स्वस्थ होकर घर लौट गए, जबकि आरडीगार्डी से एक पीडीएस से पांच और इंदौर से 6 मरीज कोरोना मुक्त हुए हैं. आज की स्थिति में जिले में अभी 82 मरीजों का इलाज चल रहा है. जिले में कोरोना वायरस से मृत्यु दर में भी भारी कमी आई है. बीते दिन दिनों में केवल एक ही मरीज दम तोड़ पाया.
तराना विधायक महेश परमार और आलोट के कांग्रेसी विधायक मनोज चावला के खिलाफ धारा 144 और लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज किया गया है. बिना अनुमति के ये लोग राजनीति यात्रा शुरू कर रहे थे. मामला दर्ज होने के बाद विधायकों के समर्थकों समेत 7 लोगों को केंद्रीय भेरूगढ़ जेल भेज दिया गया है.
दरअसल महाकाल मंदिर के बाहर आज उस समय हंगामा मच गया था जब कांग्रेस के विधायक महेश परमार और विधायक मनोज चावला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. दोनों विधायक बीजेपी सरकार की नाकामी को लेकर एक यात्रा निकाल रहे थे.