उज्जैन। जिले में कोरोना का कोहराम लगातार जारी है. आज एक बार फिर जिले में मौत का आंकड़ा बढ़ा हैं, मृतकों की संख्या 47 पहुंच गई हैं. वहीं 12 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 296 हो गई है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधियों ने दिया परीक्षण
वहीं उज्जैन में कोरोना से हो रही लगातार मौत पर स्वास्थ्य विभाग के सामने चुनौती बनी हुई है. इधर उज्जैन में विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि ने ग्रीन अस्पताल के संचालकों को कोविड-19 से सुरक्षा की गाइडलाइन के संबंध में परीक्षण दिया. सीएचएल एवं तेजनकर हॉस्पिटल द्वारा सर्दी खांसी बुखार के मरीजों की जांच के लिए तैयारी की गई सुविधाओं की सराहना की गई. साथ ही उज्जैन में कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए उपाय के मद्देनजर परीक्षण दिया गया है.
16 नाकाबंदी पॉइंट पर तैनात पुलिस बल
उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा उज्जैन जिले की राजस्थान सीमा से मिलने वाले अन्य जिले इंदौर, देवास, रतलाम, आगर मालवा, शाजापुर, धार, (झालावाड़ राजस्थान) की सीमा को आगामी आदेश तक के लिए सील कर दिया गया हैं.फिलहाल उज्जैन जिला रेड जोन में शामिल हैं, जिसके चलते लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा हैं. कुल 16 नाकाबंदी पॉइंट पर पुलिस बल तैनात किया गया है, इसके साथ ही अन्य जिलों एवं राजस्थान की सीमा से लगने वाले 97 गांव को चिन्हित किया गया है, जिनसे कोई भी व्यक्ति अनाधिकृत रूप से जिले की सीमा में प्रवेश नहीं कर सके.
2 दिन से चल रहे पॉलिटिकल ड्रामा पर आज लगा पूर्ण विराम
साथ ही 2 दिन से चल रहा पॉलिटिकल ड्रामा आज खत्म हो गया. दरअसल लगभग 72 घंटे के बाद कांग्रेसी नेताओं को प्रशासन के आगे घुटने टेकना पड़े. 2 दिन पहले उज्जैन तराना विधानसभा के विधायक महेश परमार और आलोट विधानसभा के विधायक मनोज चावला अपने समर्थकों के साथ हाथ में तिरंगा लेकर उज्जैन महाकालेश्वर से पदयात्रा पर भोपाल जा रहे थे. तभी उज्जैन पुलिस ने मौके पर तुरंत पहुंची उनकी यात्रा को रोक कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जिसके बाद आज दोनों विधायक सहित कुल 7 कांग्रेसियों की जमानत के लिए केंद्रीय भैरु गढ़ जेल पहुंचे पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने दोनों विधायकों की जमानत करवाई और उनकी रिहाई करवाई.