उज्जैन। लोगों को कोरोना से बचाने के लिए जो जवान दिन रात सड़कों पर डटे हुए हैं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तरह नहीं करने पर लोगों को समझाइश दे रहे हैं, अब उन्हीं कोरोना योद्धाओं पर संक्रमण का संकट बढ़ने लगा है. बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में 11 जवान संक्रमित पाए गए हैं. ये सभी जवान विभिन्न क्षेत्रों में ड्यूटी दे रहे थे.
32B बटालियन के 11 पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान एक-दूसरे के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हो गए. एक पुलिसकर्मी को इंदौर के अरविंदो अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. वहीं 10 पुलिसकर्मियों का उज्जैन में इलाज जारी है. जिनकी सेहत पर लगातार स्वास्थ्य विभाग नजर बनाए हुए है.
उज्जैन एसपी ने बताया कि बटालियन के 26 जवानों की जांच करवाई गई थी, जिसमें से 11 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. गुरुवार को आई रिपोर्ट के अनुसार 10 नए मरीज मिले हैं, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 639 हो गई है. इनमें से अब तक 290 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. वर्तमान में 295 एक्टिव हैं.