उज्जैन। मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या के बीच उज्जैन जिले से राहत वाली खबर है. उज्जैन लगातार रेड जोन में रहा है और कोरोना मरीजों की संख्या 850 के पार पहुंच गई थी, लेकिन इस हफ्ते लगातार मरीजों की संख्या कम हो रही है. पिछले दो दिनों से नए मरीज नहीं मिले हैं.
पुलिस का कहना है कि आगामी दिनों के लिए सतर्कता बरतना जरूरी है क्योंकि डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमण अपने पीक टाइम पर होगा. जिसके चलते पुलिस लॉकडाउन की तरह ही पूरी शक्ति और सतर्कता के साथ काम कर रही है और हर परिस्थिति से लड़ने के लिए तैयार है.
पुलिस अधिकारियों को चिंता है कि डब्ल्यूएचओ के अनुसार जब संक्रमण पीक टाइम पर होगा, तब शहरवासियों की मुसीबत बढ़ सकती है और ऐसे में पुलिस और प्रशासन कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहता है, इसलिए दोनों मिलकर आने वाले दिनों की अभी से ही प्लानिंग कर रहे हैं. साथ ही लोगों को हिदायत भी दी जा रही है कि जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें और सावधानी बरतें.