उज्जैन। आगर जिले के ग्राम तनोडिया में चेक पोस्ट पर ड्यूटी कर रहे पुलिस जवान और शिक्षा विभाग के कर्मचारी लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं और यहां से आने-जाने वाले ऐसे लोगों की भी मदद कर रहे हैं, जो एक राज्य से दूसरे राज्य की ओर पलायन मजबूरी के चलते कर रहे हैं. रेड जोन जिलों से आने वालों की लगातार एन्ट्री करने और स्क्रीनिंग करने के बाद वाहनों की एंट्री पास देखने के बाद ही उन्हें प्रवेश दे रहे हैं.
ड्यूटी पर तैनात प्रेम सिंह चावड़ा व गोविंद वसुनिया ने बताया कि लगातार सुबह से शाम तक अपनी ड्यूटी कर रहे हैं और प्रशासन के द्वारा दिए सभी निर्देशों का पालन कर रहे हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ सैनिटाइजर का लगातार उपयोग कर रहे हैं. चेक पोस्ट पर ड्यूटी पर तैनात हैं.
इस दौरान उन्होंने कई बार ऐसे यात्रियों की मदद की भी की है जो पिछले कई दिनों से पैदल या अपने निजी साधन से एक राज्य से दूसरे राज्य अपने परिवार को लेकर पलायन कर रहे थे, जिन्हें भोजन कराने के पश्चात आगे यात्रा करने के लिए खाद्य सामग्री की व्यवस्था कराकर, खर्च हेतू रुपए भी इन्हीं चेक पोस्ट पर तैनात कर्मचारियों ने दिए हैं ताकि वे अपना आगे का सफर आसानी से तय कर लें और अपने घर पहुंचने में उन्हें कोई समस्या का सामना ना करना पड़े.
इस तरह की मानवता दिखाने वाले प्रेम सिंह चावड़ा (शिक्षा), गोविंद वसुनिया, राकेश शर्मा, गिरधारीलाल (नगर सैनिक) इस चेक पोस्ट पर लगातार अपना ड्यूटी कर रहे हैं.