ETV Bharat / state

संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का विरोध जारी, भीख मांगकर किया प्रदर्शन - चरक अस्पताल

उज्जैन में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने चरक अस्पताल के बाहर भीख मांगकर अनोखा प्रदर्शन किया. इस दौरान विरोध स्वरूप कलेक्टर के सामने घुटनों पर बैठकर अपनी मांगे रखी.

Contractual health workers demonstrated in Ujjain by begging
संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का विरोध जारी
author img

By

Published : May 27, 2021, 3:34 PM IST

उज्जैन। शहर में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी है. गुरुवार को हड़ताल के तीसरे दिन संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने चरक अस्पताल के बाहर भीख मांगकर अनोखा प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल हुए. स्वास्थ्य कर्मियों ने भीषण गर्मी और उमस में पीपीई किट पहनकर भीख मांगी और अपना विरोध दर्ज करवाया.

संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का विरोध जारी

भीख मांगकर किया विरोध

विरोध प्रदर्शन के दौरान स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सड़क से गुजरने वाली कार और बाइक पर सवार लोगों से भीख मांगी. प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में अस्थायी कर्मचारी मौजूद रहे. प्रदर्शन कर रही संविदा स्वास्थ्य कर्मी आशा सिसोदिया ने कहा कि हमारी मांग संविदा या स्थायी नौकरी में शामिल किए जाने की है, हमारे पास कोई और चारा नहीं है इसलिए भीख मांग कर प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार ने संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को 30 जून तक का अल्टीमेटम दे दिया है.

कलेक्टर के सामने प्रदर्शन

अस्थायी कर्मियों के प्रदर्शन के दौरान उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह भी चरक भवन पहुंच गए. हड़ताल कर रहे कर्मचारियों को इस बात की जानकरी लगी तो वे सभी गुहार लगाने कलेक्टर आशीष सिंह के पास पहुंच गए. इन कर्मचारियों ने कलेक्टर के सामने घुटनों पर बैठकर प्रदर्शन किया और अपनी मांग रखी.

मंत्री मोहन यादव के 'कड़वे वचन'- किसी को नहीं लगाया जबरदस्ती , उनको जरुरत थी इसलिए काम करने आए हैं

संविदा नियुक्ति की मांग

दो दिनों से अस्थाई कर्मचारी संविदा पर नियुक्ति को लेकर हड़ताल पर है. अपनी मांगों को लिए उनका कहना है कि 5 जून 2018 को नीति बनाई गई कि संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों के समक्ष 90% वेतन दिया जाना चाहिए, जो अब तक कई विभागों में लागू हो चुका है, लेकिन NHM में ये सुविधा अब तक लागू नहीं की गई. संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि 3 साल के इंतजार में हमने कई आवदेन दिए लेकिन इसके बावजूद हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही.

उज्जैन। शहर में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी है. गुरुवार को हड़ताल के तीसरे दिन संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने चरक अस्पताल के बाहर भीख मांगकर अनोखा प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल हुए. स्वास्थ्य कर्मियों ने भीषण गर्मी और उमस में पीपीई किट पहनकर भीख मांगी और अपना विरोध दर्ज करवाया.

संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का विरोध जारी

भीख मांगकर किया विरोध

विरोध प्रदर्शन के दौरान स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सड़क से गुजरने वाली कार और बाइक पर सवार लोगों से भीख मांगी. प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में अस्थायी कर्मचारी मौजूद रहे. प्रदर्शन कर रही संविदा स्वास्थ्य कर्मी आशा सिसोदिया ने कहा कि हमारी मांग संविदा या स्थायी नौकरी में शामिल किए जाने की है, हमारे पास कोई और चारा नहीं है इसलिए भीख मांग कर प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार ने संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को 30 जून तक का अल्टीमेटम दे दिया है.

कलेक्टर के सामने प्रदर्शन

अस्थायी कर्मियों के प्रदर्शन के दौरान उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह भी चरक भवन पहुंच गए. हड़ताल कर रहे कर्मचारियों को इस बात की जानकरी लगी तो वे सभी गुहार लगाने कलेक्टर आशीष सिंह के पास पहुंच गए. इन कर्मचारियों ने कलेक्टर के सामने घुटनों पर बैठकर प्रदर्शन किया और अपनी मांग रखी.

मंत्री मोहन यादव के 'कड़वे वचन'- किसी को नहीं लगाया जबरदस्ती , उनको जरुरत थी इसलिए काम करने आए हैं

संविदा नियुक्ति की मांग

दो दिनों से अस्थाई कर्मचारी संविदा पर नियुक्ति को लेकर हड़ताल पर है. अपनी मांगों को लिए उनका कहना है कि 5 जून 2018 को नीति बनाई गई कि संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों के समक्ष 90% वेतन दिया जाना चाहिए, जो अब तक कई विभागों में लागू हो चुका है, लेकिन NHM में ये सुविधा अब तक लागू नहीं की गई. संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि 3 साल के इंतजार में हमने कई आवदेन दिए लेकिन इसके बावजूद हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.