उज्जैन। बीजेपी के संगठन मंत्री प्रदीप जोशी द्वारा लड़के साथ अश्लील चैट के मामले में मध्यप्रदेश राजीव विकास केंद्र के कार्यकर्ताओं ने प्रदीप जोशी का पुतला जलाया. राजीव विकास केंद्र के कार्यकर्ताओं ने पुलिस महानिरीक्षक राकेश गुप्ता को ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले प्रदीप जोशी पर कार्रवाई की मांग की है.
प्रदीप जोशी के मामले में कांग्रेस लगातार बीजेपी पर निशाना साध रही है. उज्जैन में राजीव विकास केंद्र के कार्यकर्ताओं ने प्रदीप जोशी का पुतला जलाते हु बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि पीड़ित युवक का पूरा परिवार पिछले 20 दिनों से लापता है. जिसके चलते पीड़ित की हत्या की आशंका भी जताई जा रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा बीजेपी भले ही प्रदीप जोशी को हटाकर मामले से बचने की कोशिश कर रही है लेकिन इससे उनका दामन साफ नहीं हो सकता.
आईजी को ज्ञापन देते हुए कार्यकर्ताओं ने जोशी के मोबाइल और लैपटॉप जब्त कर जांच करने और पीड़ित परिवार का पता लगाने की मांग की है. जबकि दोषी पाए जाने पर बीजेपी के संगठन मंत्री रहे प्रदीप जोशी पर एफआईआर दर्ज करने मांग की भी है. इसके अलावा पीड़़ित युवक के परिवार को मिलने के बाद सुरक्षा प्रदान कराएं जाने की बात कही है.