उज्जैन। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को हेलीपैड पर रिसीव करने गए कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं और राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त महिला आयोग की सदस्य नूरी खान पहुंची थी, जहां देखते ही देखते नूरी खान का पुलिस बल से जमकर विवाद हो गया, जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
उज्जैन पहुंचे कमलनाथ के स्वागत के लिए कई कांग्रेसी नेता और महिला आयोग की सदस्य नूरी खान हेलीपैड पर पहुंची थीं, जहां पर पुलिस बल ने पहले से ही बैरिकेडिंग कर रखी थी. वहीं जब महिला आयोग की सदस्य ने बैरिकेडिंग के अंदर जाने की कोशिश की तो इस दौरान वहां मौजूद पुलिस के आलाअधिकारी और कांग्रेस के कार्यकर्ता सहित नूरी खान के बीच विवाद हो गया, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. वीडियो में नूरी खान ने वसूली का आरोप लगाते हुए पुलिस को धमका भी रही हैं, लेकिन इस बीच पुलिस बल ने नूरी खान की एक ना सुनी और उन्हें हेलीपैड से बाहर कर दिया.