उज्जैन। कमलनाथ सरकार के एक साल पूरे होने पर कांग्रेस ने महाकाल मंदिर में महा रुद्राभिषेक और उसका पाठ करा रही है. गुरुवार को भगवान महाकाल के चरणों में वंदना करते हुए 1100 पंडितों ने महा रुद्राभिषेक किया और महारूद्र पाठ का वाचन किया. सीएम कमलनाथ को इस पूजा में शामिल होना था, लेकिन विधानसभा की कार्रवाई में व्यस्तता के चलते वो शामिल नहीं हो सके, हालांकि उनके प्रतिनिधि के तौर पर विजय शंकर मेहता पूजा में शामिल हुए.
![maha rudrabhishek path at mahakal temple](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-ujj-04-cm-pooja-pkg-mp10029_19122019150310_1912f_1576747990_994.jpg)
इस दौरान 1100 ब्राह्मण 11 बार महारुद्र पाठ करेंगे. मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रतिनिधि के रूप में उज्जैन पहुंचे विजय शंकर मेहता ने संकल्प पूजन किया.