उज्जैन। जिले के नागदा शहर में केंद्र सरकार के तीनों किसान विरोधी कानून को वापस लेने की मांग के साथ स्थानीय कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में दोपहर में पुराने बस स्टैंड पर चक्काजाम किया गया. आंदोलन बड़ी संख्या में किसानों और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
धरना और चक्काजाम प्रदर्शन के दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के आह्वान के तहत किसानों के समर्थन में यहां आंदोलन किया जा रहा है. केंद्र सरकार किसानों के साथ ना होकर पूंजी पतियों का साथ दे रही है. नागदा बस स्टैंड पर लगभग 2 घंटों तक चले इस धरना प्रदर्शन में भाजपा की केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई. प्रदर्शन के दौरान जिला कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी कांग्रेसी पार्षद ,महिला नेत्रि, किसान और कार्यकर्ता मौजूद रहे.