उज्जैन। संभागीय जनसंपर्क कार्यालय में वरिष्ठ फोटोग्राफर के पद पर पदस्थ रहे फोटोजर्नलिस्ट गयूर खान को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि मेरी संवेदनाएं परिजनों के साथ है ईश्वर उनके असीम दुख को सहने की क्षमता प्रदान करें. गयूर खान गत वर्ष ही सेवानिवृत्त हुए थे, ऑक्सीजन लेवल कम होने के चलते उनकी मृत्यु हो गई.
-
संभागीय जनसंपर्क कार्यालय, उज्जैन से वरिष्ठ फोटोग्राफर के रूप में गत वर्ष सेवानिवृत्त हुए फोटोग्राफर श्री गयूर खान के असामयिक निधन की दुःखद सूचना मिली है। मेरी संवेदनाएँ उनके परिजनों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें इस असीम दुःख को सहने की क्षमता प्रदान करें। pic.twitter.com/hZnzBU5CNj
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">संभागीय जनसंपर्क कार्यालय, उज्जैन से वरिष्ठ फोटोग्राफर के रूप में गत वर्ष सेवानिवृत्त हुए फोटोग्राफर श्री गयूर खान के असामयिक निधन की दुःखद सूचना मिली है। मेरी संवेदनाएँ उनके परिजनों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें इस असीम दुःख को सहने की क्षमता प्रदान करें। pic.twitter.com/hZnzBU5CNj
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 11, 2021संभागीय जनसंपर्क कार्यालय, उज्जैन से वरिष्ठ फोटोग्राफर के रूप में गत वर्ष सेवानिवृत्त हुए फोटोग्राफर श्री गयूर खान के असामयिक निधन की दुःखद सूचना मिली है। मेरी संवेदनाएँ उनके परिजनों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें इस असीम दुःख को सहने की क्षमता प्रदान करें। pic.twitter.com/hZnzBU5CNj
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 11, 2021
गयूर खान का अमलतास अस्पताल में चल रहा था इलाज
गयूर खान विगत कुछ दिनों से देवास जिले के पास अमलतास अस्पताल में भर्ती थे, उन्होंने फोटोग्राफी क्षेत्र में कई अवार्ड हासिल की है. जिनके व्यवहार और कार्य क्षमता को देख सीएम भी अपनी भावनाओं को और उनके विजन को साझा करने से दु:ख को रोक नहीं सके और ट्विटर के माध्यम से जानकारी साझा की.
सीएम का ट्वीट
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक और ट्वीट कर फोटोजर्नलिस्ट गयूर खान की कुछ तस्वीरें साझा की और कहा कि गयूर खान के रूप में मध्यप्रदेश में एक अत्यंत प्रतिभाशाली फोटोग्राफर को खोया है. मैं उनका विजन आपके साथ शेयर कर रहा हूं, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.