ETV Bharat / state

मथुरा-वृंदावन की तर्ज पर उज्जैन में देखने मिली राधा-कृष्ण की होली - एमपी न्यूज

होली के त्यौहार को भले ही कुछ दिन बाकी रह गए हों लेकिन उज्जैन में अभी से होली का माहौल सजने लगा है. राधा-कृष्ण की होली के साथ आम नागरिक भी होली मनाते दिखाई दे रहे हैं.

author img

By

Published : Mar 14, 2019, 10:31 PM IST

उज्जैन: होली के त्योहार को भले ही कुछ दिन बाकी रह गए हों लेकिन उज्जैन में अभी से होली का माहौल सजने लगा है. राधा-कृष्ण की होली के साथ आम नागरिक भी होली मनाते दिखाई दे रहे हैं. जहां वे केमिकल रंगों की जगह हर्बल रंगो के इस्तेमाल का संदेश दे रहे हैं.

उज्जैन के तरणताल पार्क में गुरूवार को होली के कुछ दिन पहले ही होली देखने को मिली. उज्जैन की एक संस्था ने बच्चों के साथ संगीत और डांस के माध्यम से होली मनाई. होली में बहुत ही खूबसूरत तरीके से बच्चों की वेश-भूषा जिसमें राधा-कृष्ण और गोपियां भी होली खेलती हुई दिखाई दीं.

डांस के जरिए बच्चों ने मथुरा की होली जैसा माहौल उज्जैन में प्रस्तुत किया. सभी बच्चों ने इकट्ठा होकर खूबसूरत वेश-भूषा में रंग उड़ाकर होली मनाई. बच्चों और बड़ों ने रंगो के माध्यम से सन्देश दिया की होली पर केमिकल रंगो का उपयोग ना करें और सद्भावना के साथ ये त्यौहार बनाए.

उज्जैन: होली के त्योहार को भले ही कुछ दिन बाकी रह गए हों लेकिन उज्जैन में अभी से होली का माहौल सजने लगा है. राधा-कृष्ण की होली के साथ आम नागरिक भी होली मनाते दिखाई दे रहे हैं. जहां वे केमिकल रंगों की जगह हर्बल रंगो के इस्तेमाल का संदेश दे रहे हैं.

उज्जैन के तरणताल पार्क में गुरूवार को होली के कुछ दिन पहले ही होली देखने को मिली. उज्जैन की एक संस्था ने बच्चों के साथ संगीत और डांस के माध्यम से होली मनाई. होली में बहुत ही खूबसूरत तरीके से बच्चों की वेश-भूषा जिसमें राधा-कृष्ण और गोपियां भी होली खेलती हुई दिखाई दीं.

डांस के जरिए बच्चों ने मथुरा की होली जैसा माहौल उज्जैन में प्रस्तुत किया. सभी बच्चों ने इकट्ठा होकर खूबसूरत वेश-भूषा में रंग उड़ाकर होली मनाई. बच्चों और बड़ों ने रंगो के माध्यम से सन्देश दिया की होली पर केमिकल रंगो का उपयोग ना करें और सद्भावना के साथ ये त्यौहार बनाए.

Intro:Body:

होली के कुछ दिन पहले ही मथुरा-वृंदावन की तर्ज पर उज्जैन में देखने मिली राधा-कृष्ण की होली

शेष लेकिन उज्जैन में अभी से मथुरा वृंदावन की तर्ज पर राधा कृष्ण की होली 





उज्जैन। होली के त्यौहार को भले ही कुछ दिन बाकी रह गए हों लेकिन उज्जैन में अभी से होली का माहौल सजने लगा है. राधा-कृष्ण की होली के साथ आम नागरिक भी होली मनाते दिखाई दे रहे हैं. जहां वे केमिकल रंगों की जगह हर्बल रंगो के इस्तेमाल का संदेश दे रहे हैं.  

उज्जैन के तरणताल पार्क में गुरूवार को होली के कुछ दिन पहले ही होली देखने को मिली. दरअसल उज्जैन की एक संस्था ने बच्चों के साथ संगीत और डांस के माध्यम से  होली  मनाई.  होली में बहुत ही खूबसूरत तरीके से बच्चों की वेश-भूषा जिसमें राधा-कृष्ण और गोपियां भी होली खेलती हुई दिखाई दीं.

 वहीं डांस के जरिए बच्चों ने मथुरा की होली जैसा माहौल उज्जैन में प्रस्तुत किया. सभी बच्चों ने इक्क्ठा होकर खूसूरत वेश-भूषा में होली के रंग उड़ाकर होली मनाई. ऐसा नजारा देख लगा जैसे होली का त्योहार आज ही हो. बच्चो और बड़ो ने रंगो के माध्यम से सन्देश दिया की होली पर केमिकल रंगो का उपयोग ना करें और सद्भावना के साथ ये त्यौहार बनाए.     

बाइट---पालक  पटवर्धन 

बाइट---कविया शर्मा

बाइट---अनुराध शर्मा 

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.