उज्जैन। महाराष्ट्र से उज्जैन पहुंचे साधु-संतों ने महाराष्ट्र के पालघर में मॉब लिंचिंग में मारे गए संतों की मौत को लेकर प्रदर्शन किया. संतों की हत्या के मामले में केंद्र सरकार से सीबीआई जांच कराने की मांग के साथ, महाराष्ट्र में रह रहे साधु-संतों की सुरक्षा की मांग भी की है. महंत दत्तभारती महाराज ने कहा कि, पालघर का मुद्दा उठाने पर कई साधु-संतों को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है. संतों ने उद्धव ठाकरे के खिलाफ नारेबाजी की.
करीब चार महीने पहले महाराष्ट्र के पालघर में भीड़ ने एक साधु की निर्ममता से हत्या कर दी थी. जिसे लेकर पूरे देश में आक्रोश देखने को मिला था. पालघर में साधु की हत्या के मामले में संत समाज ने उज्जैन के खाक चौक पर एक स्वर में आवाज उठाते हुए एक बार फिर केंद्र सरकार से सीबीआई जांच की मांग की है. संत ने महंत दत्तभारती महाराज ने कहा कि, इस मामले में सीबीआई को जांच करनी चाहिए, की संतों की हत्या करने वाले असल में कौन थे.