ETV Bharat / state

उज्जैन : लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 2 युवकों पर मामला दर्ज

घट्टिया थाना पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक एनएस ठाकुर और एक टीम के साथ बिना मास्क पहनकर घूमने वालों और सोशल डिस्टेंस का पालन न करने करने वाले व्यापारियों और क्षेत्र के 2 युवकों पर धारा 188, 269 के तहत प्रकरण दर्ज किया है.

case-registered-on-2-youths-for-violating-lockdown-in-ujjain
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 2 युवकों पर प्रकरण हुआ दर्ज
author img

By

Published : May 11, 2020, 6:19 PM IST

उज्जैन। एक तरफ देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर वहीं दूसरी ओर लॉकडाउन से कई लोग परेशान भी हैं. लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते भी दिख रहे हैं. उज्जैन के कई गांव में लोगों की भीड़ देखी जा रही है. लेकिन नवागत एसपी मनोज कुमार सिंह के सख्त निर्देश के बाद घट्टिया थाना पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए कई लोगों पर कार्रवाई की है. सोशल डिस्टेंस का पालन न करने करने वाले व्यापारियों और क्षेत्र के 2 युवकों पर धारा 188, 269 के तहत प्रकरण दर्ज करने के साथ कार्रवाई की शुरूआत की है.

आपको बता दें कि निर्देशों का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों और क्षेत्र के 2 युवकों पर धारा 188, 269 के तहत प्रकरण दर्ज करने के साथ कार्रवाई की शुरूआत की है. पुलिस अधिकारियों ने बताया की एसपी के निर्देश के बाद तहसीलदार शिवराम कनासे, थाना प्रभारी एमएल मीणा ने सभी सेवादारों को मौखिक रूप से निर्देश दिए की दुकानों का खोलने और बंद करने का समय परिवर्तित किया गया है. सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक ही दुकानें खोली जाएंगी. वहीं शासन के निर्देशों का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों और लोगों पर डंडे चलाने की बजाए प्रतिबंधात्मक प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही.

उज्जैन। एक तरफ देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर वहीं दूसरी ओर लॉकडाउन से कई लोग परेशान भी हैं. लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते भी दिख रहे हैं. उज्जैन के कई गांव में लोगों की भीड़ देखी जा रही है. लेकिन नवागत एसपी मनोज कुमार सिंह के सख्त निर्देश के बाद घट्टिया थाना पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए कई लोगों पर कार्रवाई की है. सोशल डिस्टेंस का पालन न करने करने वाले व्यापारियों और क्षेत्र के 2 युवकों पर धारा 188, 269 के तहत प्रकरण दर्ज करने के साथ कार्रवाई की शुरूआत की है.

आपको बता दें कि निर्देशों का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों और क्षेत्र के 2 युवकों पर धारा 188, 269 के तहत प्रकरण दर्ज करने के साथ कार्रवाई की शुरूआत की है. पुलिस अधिकारियों ने बताया की एसपी के निर्देश के बाद तहसीलदार शिवराम कनासे, थाना प्रभारी एमएल मीणा ने सभी सेवादारों को मौखिक रूप से निर्देश दिए की दुकानों का खोलने और बंद करने का समय परिवर्तित किया गया है. सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक ही दुकानें खोली जाएंगी. वहीं शासन के निर्देशों का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों और लोगों पर डंडे चलाने की बजाए प्रतिबंधात्मक प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.