उज्जैन। 14 साल पुराने बीज उत्पादन और विक्रय के फर्जीवाड़े मामले में महिदपुर के कांग्रेस नेता संदीप चोपड़ा के खिलाफ उज्जैन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. संदीप चोपड़ा की बीज कंपनी पर सोयाबीन का अमानक बीज बेचकर किसानों के साथ करीब 11 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है.
शिवराज सरकार हो या कमलनाथ सरकार, माफियाओं के खात्मे के लिए दोनों ही सरकारों ने हमेशा कारगर कदम उठाए हैं. ऐसे में कांग्रेस सरकार ने बीजेपी विधायक बहादुर सिंह चैहान के विधानसभा प्रश्न को गंभीरता से लेते हुए एक कांग्रेस नेता पर मुकदमा दर्ज करवाया है. महिदपुर में नकली बीज का कारोबार हमेशा से ही फलता-फूलता आया है, ऐसे में महिदपुर की प्रज्ञा सीड्स और महाबीज कंपनी ने कृषि विभाग से बीज उत्पादन और बेचने के लिए लाइसेंस लिया था. नियम के मुताबिक दोनों कंपनी को किसानों से बीज खरीदकर उपचारित करना और बेचना था, लेकिन कंपनी के जांच करने पर सामने आया कि उन्होंने 53 हजार क्विंटल बीज मंडी से खरीदा और बेचा था.
ऐसे में सरकार से आधार बीज पर 250 रूपए और प्रमाणित बीज पर 150 रूपए प्रति क्विंटल की सब्सिडी दोनों कंपनी ने ली है. इस पूरे मामले को 2006 और 2019 में महिदपुर विधायक बहादुरसिंह चैहान ने विधानसभा में उठाया था. 14 साल जांच के बाद दोषी पाए जाने पर बीज निरीक्षक ने महिदपुर पुलिस थाने पर करीब 11 करोड़ की धोखाधडी को लेकर प्रज्ञा सीड्स के संचालक और कांग्रेस नेता संदीप चोपड़ा पर मुकदमा दर्ज किया है.