उज्जैन। आगर रोड पर सड़क की चौड़ाई कम है और बारिश में पूरी सड़क जर्जर हो चुकी है, जिसके चलते आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. ऐसा ही एक हादसा तब हुआ, जब तेज गति के चलते उज्जैन से खिलचीपुर जा रही यात्री बस कंटेनर से टकरा गई, जिसमें 7 यात्री घायल हो गए, दो यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पुलिस मौके पर पहुंची और 100 डायल की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल ले गई, घटना के बाद बस ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए. पुलिस घटना की जांच कर रही है.