ETV Bharat / state

उज्जैन जिले के नागदा में हत्या के आरोपी के मकान पर चला प्रशासन का बुलडोजर - उज्जैन में हत्यारोपी का मकान तोड़ा

अपराधियों के खिलाफ उज्जैन जिले में भी सख्त कार्रवाई की जा रही है. उज्जैन जिले के नागदा में हत्या के आरोपी के मकान पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चला है. इस हत्याकांड के अन्य आरोपियों के मकानों पर भी बुलडोजर चलाने की तैयारी है. (Bulldozer on the house of accused) ( Bulldozer action in Ujjain district)

Bulldozer action in Ujjain district
उज्जैन में हत्यारोपी का मकान तोड़ा
author img

By

Published : Apr 15, 2022, 2:40 PM IST

उज्जैन। सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देशन में प्रदेशभर में गुंडों, बदमाशों व अवैध कॉलोनी काटने वालों के विरुद्ध मुहिम चलाई जा रही है. शुक्रवार अल सुबह जिले की नागदा तहसील में पाल्या रोड पर हत्या के आरोपी तरुण शर्मा के अवैध मकान निर्माण पर कार्रवाई की गई. आरोपी ने 29 दिसंबर 2021 को राकु चौधरी जोकि बजरंग दल का नेता था, की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी तरुण जेल मे बंद है. तरुण के साथ अन्य 4 आरोपी और हैं. संभवतः उनके भी अवैध निर्माण पर कार्रवाई देखने को मिल सकती है.

अब तक 83 एकड़ भूमि मुक्त कराई : इस मुहिम के तहत जिले में जिला प्रशासन, पुलिस एवं नगरीय प्रशासन के संयुक्त प्रयास से भूमाफिया, गुंडों एवं अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. 1 जनवरी 2021 से 10 अप्रैल 2022 तक 29 भूमाफिया, 85 गुंडों के 516 अवैध अतिक्रमण तोड़े गए. साथ ही इन गुंडों के कब्जे से 83.85 एकड़ भूमि, जिसकी अनुमानित कीमत 623 करोड़ 82 लाख रुपये है, मुक्त करवाई गई है. उज्जैन के नागदा में बजरंग दल नेता राकू चौधरी की हत्या भले ही मुख्य आरोपी तरुण शर्मा ने की लेकिन इस हत्या को अंजाम देने की साजिश 5 लोगों ने मिलकर बनाई थी. सभी को आरोपी बनाया गया है. इस हत्याकांड में मुख्य रूप से आर्यन आर्य, पृथ्वीराज चौहान व दो अन्य लोग शामिल हैं.

पति की हत्या कर पत्नी ने बेटी और दमाद के साथ ठिकाने लगाई लाश, सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

हत्या के आरोपी के परिजनों का आरोप : अब हत्या के आरोपी के परिजनों ने कहा है कि अन्य चारों के यहां कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई. आरोप है कि आर्यन आर्य और पृथ्वीराज चौहान के पिता का काफी दबदबा है. इस वजह से प्रशासन का बुलडोजर उनके घर तक नही पहुँच पा रहा है. उनके घर के सामने ही अन्य आरोपियों के मकान हैं, उनको नहीं तोड़ा जा रहा. वहीं, एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया कि उज्जैन जिले में अवैध कॉलोनाइजर्स के विरुद्ध थाना चिमनगंज मंडी में दो व्यक्तियों के विरुद्ध, थाना नागझिरी में एक व्यक्ति के विरुद्ध, थाना घट्टिया में एक व्यक्ति के विरुद्ध, थाना जीवाजीगंज में एक व्यक्ति के विरुद्ध, थाना नीलगंगा में चार व्यक्तियों के विरुद्ध, थाना पंवासा में एक व्यक्ति के विरुद्ध प्लाट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने, भूमि के नाम पर धोखाधड़ी करने, अवैध रूप से कॉलोनी काटने के मामले में विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किये गए हैं. आशुतोष गोस्वामी, एसडीएम नागदा और मनोज रत्नाकर, सीएसपी नागदा का कहना है कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. (Bulldozer on the house of accused) ( Bulldozer action in Ujjain district)

उज्जैन। सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देशन में प्रदेशभर में गुंडों, बदमाशों व अवैध कॉलोनी काटने वालों के विरुद्ध मुहिम चलाई जा रही है. शुक्रवार अल सुबह जिले की नागदा तहसील में पाल्या रोड पर हत्या के आरोपी तरुण शर्मा के अवैध मकान निर्माण पर कार्रवाई की गई. आरोपी ने 29 दिसंबर 2021 को राकु चौधरी जोकि बजरंग दल का नेता था, की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी तरुण जेल मे बंद है. तरुण के साथ अन्य 4 आरोपी और हैं. संभवतः उनके भी अवैध निर्माण पर कार्रवाई देखने को मिल सकती है.

अब तक 83 एकड़ भूमि मुक्त कराई : इस मुहिम के तहत जिले में जिला प्रशासन, पुलिस एवं नगरीय प्रशासन के संयुक्त प्रयास से भूमाफिया, गुंडों एवं अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. 1 जनवरी 2021 से 10 अप्रैल 2022 तक 29 भूमाफिया, 85 गुंडों के 516 अवैध अतिक्रमण तोड़े गए. साथ ही इन गुंडों के कब्जे से 83.85 एकड़ भूमि, जिसकी अनुमानित कीमत 623 करोड़ 82 लाख रुपये है, मुक्त करवाई गई है. उज्जैन के नागदा में बजरंग दल नेता राकू चौधरी की हत्या भले ही मुख्य आरोपी तरुण शर्मा ने की लेकिन इस हत्या को अंजाम देने की साजिश 5 लोगों ने मिलकर बनाई थी. सभी को आरोपी बनाया गया है. इस हत्याकांड में मुख्य रूप से आर्यन आर्य, पृथ्वीराज चौहान व दो अन्य लोग शामिल हैं.

पति की हत्या कर पत्नी ने बेटी और दमाद के साथ ठिकाने लगाई लाश, सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

हत्या के आरोपी के परिजनों का आरोप : अब हत्या के आरोपी के परिजनों ने कहा है कि अन्य चारों के यहां कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई. आरोप है कि आर्यन आर्य और पृथ्वीराज चौहान के पिता का काफी दबदबा है. इस वजह से प्रशासन का बुलडोजर उनके घर तक नही पहुँच पा रहा है. उनके घर के सामने ही अन्य आरोपियों के मकान हैं, उनको नहीं तोड़ा जा रहा. वहीं, एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया कि उज्जैन जिले में अवैध कॉलोनाइजर्स के विरुद्ध थाना चिमनगंज मंडी में दो व्यक्तियों के विरुद्ध, थाना नागझिरी में एक व्यक्ति के विरुद्ध, थाना घट्टिया में एक व्यक्ति के विरुद्ध, थाना जीवाजीगंज में एक व्यक्ति के विरुद्ध, थाना नीलगंगा में चार व्यक्तियों के विरुद्ध, थाना पंवासा में एक व्यक्ति के विरुद्ध प्लाट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने, भूमि के नाम पर धोखाधड़ी करने, अवैध रूप से कॉलोनी काटने के मामले में विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किये गए हैं. आशुतोष गोस्वामी, एसडीएम नागदा और मनोज रत्नाकर, सीएसपी नागदा का कहना है कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. (Bulldozer on the house of accused) ( Bulldozer action in Ujjain district)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.