ETV Bharat / state

गांजा तस्कर के अवैध मकान पर चला बुलडोजर, आरोपी जीतू बुंदेला के खिलाफ 44 से ज्यादा केस दर्ज - ASP Amarendra Singh

पुलिस और राजस्व अमले ने कार्रवाई करते हुए 'मकान गुंडा' अभियान के तहत मकान जमींदोज करने की कार्रवाई की है. पुलिस ने बताया कि मकान जमींदोज करने का उद्देश्य यह है कि बदमाश अवैध रूप से कही भी मकान नहीं बनाएं.

Gunda Abhiyan Ujjain
गुंडा अभियान उज्जैन
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 11:54 PM IST

उज्जैन। चिमंगज थाना पुलिस ने शहर के कुख्यात गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद पुलिस और राजस्व अमले ने कार्रवाई करते हुए 'मकान गुंडा' अभियान के तहत मकान जमींदोज करने की कार्रवाई की है. पुलिस ने बताया कि मकान जमींदोज करने का उद्देश्य यह है कि बदमाश अवैध रूप से कही भी मकान नहीं बनाए. इस कार्रवाई से शहर के अन्य बदमाशों में खोफ पैदा होगा और अपराधों में कमी आएगी.

गुंडा अभियान के तहत अवैध मकान पर कार्रवाई

पुलिस और राजस्व अमले की कार्रवाई

एएसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के आदेश पर उज्जैन में 'गुंडा अभियान' मुहिम चलाई जा रही है. जिसमें नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन का अच्छा सहयोग मिला है. गुंडा अभियान में आपराधिक रिकॉर्ड वाले गुंडों के अवैध बने मकानों को तोड़ने का काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में चिमंगज थाना ने ढांचा भवन क्षेत्र में कार्रवाई की गई.

कौन है बदमाश जीतू बुंदेला ?

शहर का सबसे शातिर गांजा तस्कर जुआ- सट्टा कारोबारी और एनडीपीएस एक्ट का आरोपी जीतू बुंदेला है. इस पर 44 से ज्यादा अपराध दर्ज है. पुलिस के मुताबिक आरोपी के तार राजस्थान तक जुड़े हुए थे. बताया जाता है कि यह शहर के जितने भी छोटे गांजा तस्कर है उनको गांजा उपलब्ध कराने का काम यही आरोपी करता था. करीब एक साल पहले भी जीतू को इंदौर से कार में गांजा तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद शहर के 2 छोटे गांजा तस्करों को महाकाल पुलिस थाना ने पकड़ा था, हालांकि जीतू जमानत पर छूटने के बाद दोबारा पुलिस के हाथ नहीं लग पाया था. पिछले कई दिनों से फरार जीतू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद गुरुवार को उसका अवैध बना मकान भी निगम टीम ने जमींदोज कर दिया है.

उज्जैन। चिमंगज थाना पुलिस ने शहर के कुख्यात गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद पुलिस और राजस्व अमले ने कार्रवाई करते हुए 'मकान गुंडा' अभियान के तहत मकान जमींदोज करने की कार्रवाई की है. पुलिस ने बताया कि मकान जमींदोज करने का उद्देश्य यह है कि बदमाश अवैध रूप से कही भी मकान नहीं बनाए. इस कार्रवाई से शहर के अन्य बदमाशों में खोफ पैदा होगा और अपराधों में कमी आएगी.

गुंडा अभियान के तहत अवैध मकान पर कार्रवाई

पुलिस और राजस्व अमले की कार्रवाई

एएसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के आदेश पर उज्जैन में 'गुंडा अभियान' मुहिम चलाई जा रही है. जिसमें नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन का अच्छा सहयोग मिला है. गुंडा अभियान में आपराधिक रिकॉर्ड वाले गुंडों के अवैध बने मकानों को तोड़ने का काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में चिमंगज थाना ने ढांचा भवन क्षेत्र में कार्रवाई की गई.

कौन है बदमाश जीतू बुंदेला ?

शहर का सबसे शातिर गांजा तस्कर जुआ- सट्टा कारोबारी और एनडीपीएस एक्ट का आरोपी जीतू बुंदेला है. इस पर 44 से ज्यादा अपराध दर्ज है. पुलिस के मुताबिक आरोपी के तार राजस्थान तक जुड़े हुए थे. बताया जाता है कि यह शहर के जितने भी छोटे गांजा तस्कर है उनको गांजा उपलब्ध कराने का काम यही आरोपी करता था. करीब एक साल पहले भी जीतू को इंदौर से कार में गांजा तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद शहर के 2 छोटे गांजा तस्करों को महाकाल पुलिस थाना ने पकड़ा था, हालांकि जीतू जमानत पर छूटने के बाद दोबारा पुलिस के हाथ नहीं लग पाया था. पिछले कई दिनों से फरार जीतू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद गुरुवार को उसका अवैध बना मकान भी निगम टीम ने जमींदोज कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.