ETV Bharat / state

'पाप का घर' जमींदोज ! नहीं बचेंगे बदमाश - माफिया

उज्जैन प्रशासन ने शहर के दो बदमाशों खिलाफ कड़ी कार्रवाई की. पहले शराब की तस्करी के आरोपी अनुज का घर तोड़ा. फिर रासुका के अपराधी कान्हा का घर भी तोड़ दिया गया.

Bulldozer fired at mafia's house, action taken under Rasuka
'पाप का घर' जमींदोज !
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 10:46 PM IST

उज्जैन। जिला प्रशासन ने आज एक बार फिर कार्रवाई करते हुए दो गुंडों का घर तोड़ दिया गया. पिछले एक महीने से उज्जैन पुलिस के साथ जिला प्रशासन की टीम और नगर निगम के अमले ने बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें अब तक करीब 20 से अधिक माफिया, गुंडे और नशे का व्यापार करने वालों पर कार्रवाई करते हुए उनके घरों को तोड़ा गया है.

'पाप का घर' जमींदोज !

इसके चलते आज भी थाना नीलगंगा क्षेत्र में एक साथ दो कार्रवाई की गई, जिसमें पहली कार्रवाई बंगाली कॉलोनी निवासी अवैध शराब का व्यापार करने वाले अनुज बंगाली पर की गई, इस आरोपी के खिलाफ शराब की तस्करी सहित मारपीट के 15 से अधिक मामले अलग-अलग थानों में दर्ज है. वहीं दूसरी कार्रवाई विवेकानंद निवासी 7 से अधिक मामलों में आरोपी रहे कान्हा के घर की गई, इसके भी मकान को नगर निगम की टीम द्वारा जमींदोज किया गया.

  • शराब की तस्करी करने वाले आरोपी का घर तोड़ा

सीएसपी वंदना चौहान ने बताया कि बंगाली कॉलोनी में रहने वाले अनुज शराब की तस्करी जैसे कई मामलों में लिप्त रहा है बार-बार समझा इसके बाद भी वह नहीं माना, इस पर ना सिर्फ शराब तस्करी ब्लकि मारपीट के भी केस दर्ज है. आज जब नगर निगम की टीम और पुलिस के आला अधिकारी मकान तोड़ने पहुंचे, तो उसके परिवार वालों ने थोड़ा विरोध किया, लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे किसी की भी नहीं चली और निगम की टीम ने आरोपी अनुज का मकान के अतिक्रमण वाले हिस्से को तोड़ दिया, फिलहाल अनुज फरार चल रहा है जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है.

भू-माफियाओं की तलाश में इंदौर पुलिस, इनाम किया घोषित

  • गुंडे कान्हा का घर पर भी टूटा

दूसरी कार्रवाई आधा दर्जन से अधिक मामलों में लिप्त कान्हा के विवेकानंद स्थित घर पर हुई, कान्हा ने अभी एक हफ्ते पहले ही एक बैग की दुकान पर गोरा व्यापारी को चाकू दिखाए थे जिसके बाद बोहरा व्यवसाई ने अपने टोपी उत्तर कर अपनी जान की भीख मांगी थी जिसके बाद इस पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, जिसके बाद आज कान्हा का आपराधिक रिकॉर्ड निकाला गया तो पता चला कि इस पर पहले से ही मामले दर्ज है.

जिसे लेकर कान्हा पर रासुका लगा दी गई और जेल भेज दिया गया, आज निगम की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर कान्हा के मकान को तोड़ दिया.

उज्जैन। जिला प्रशासन ने आज एक बार फिर कार्रवाई करते हुए दो गुंडों का घर तोड़ दिया गया. पिछले एक महीने से उज्जैन पुलिस के साथ जिला प्रशासन की टीम और नगर निगम के अमले ने बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें अब तक करीब 20 से अधिक माफिया, गुंडे और नशे का व्यापार करने वालों पर कार्रवाई करते हुए उनके घरों को तोड़ा गया है.

'पाप का घर' जमींदोज !

इसके चलते आज भी थाना नीलगंगा क्षेत्र में एक साथ दो कार्रवाई की गई, जिसमें पहली कार्रवाई बंगाली कॉलोनी निवासी अवैध शराब का व्यापार करने वाले अनुज बंगाली पर की गई, इस आरोपी के खिलाफ शराब की तस्करी सहित मारपीट के 15 से अधिक मामले अलग-अलग थानों में दर्ज है. वहीं दूसरी कार्रवाई विवेकानंद निवासी 7 से अधिक मामलों में आरोपी रहे कान्हा के घर की गई, इसके भी मकान को नगर निगम की टीम द्वारा जमींदोज किया गया.

  • शराब की तस्करी करने वाले आरोपी का घर तोड़ा

सीएसपी वंदना चौहान ने बताया कि बंगाली कॉलोनी में रहने वाले अनुज शराब की तस्करी जैसे कई मामलों में लिप्त रहा है बार-बार समझा इसके बाद भी वह नहीं माना, इस पर ना सिर्फ शराब तस्करी ब्लकि मारपीट के भी केस दर्ज है. आज जब नगर निगम की टीम और पुलिस के आला अधिकारी मकान तोड़ने पहुंचे, तो उसके परिवार वालों ने थोड़ा विरोध किया, लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे किसी की भी नहीं चली और निगम की टीम ने आरोपी अनुज का मकान के अतिक्रमण वाले हिस्से को तोड़ दिया, फिलहाल अनुज फरार चल रहा है जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है.

भू-माफियाओं की तलाश में इंदौर पुलिस, इनाम किया घोषित

  • गुंडे कान्हा का घर पर भी टूटा

दूसरी कार्रवाई आधा दर्जन से अधिक मामलों में लिप्त कान्हा के विवेकानंद स्थित घर पर हुई, कान्हा ने अभी एक हफ्ते पहले ही एक बैग की दुकान पर गोरा व्यापारी को चाकू दिखाए थे जिसके बाद बोहरा व्यवसाई ने अपने टोपी उत्तर कर अपनी जान की भीख मांगी थी जिसके बाद इस पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, जिसके बाद आज कान्हा का आपराधिक रिकॉर्ड निकाला गया तो पता चला कि इस पर पहले से ही मामले दर्ज है.

जिसे लेकर कान्हा पर रासुका लगा दी गई और जेल भेज दिया गया, आज निगम की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर कान्हा के मकान को तोड़ दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.