Budh Asta 2023: ग्रह गोचर और ग्रहों का अस्त होना इंसानी जिंदगी में कई किस्म के बदलाव लेकर आता है. अब बुध ग्रह अस्त हुए हैं तो जान लेते हैं कि इसकी क्या असर और किन राशियों पर होने जा रहा है. बुध ग्रह बुद्धि और ज्ञान और वाणी के लिए जाना जाता है. लेकिन इस बार बुद्ध का गोचर ज्योतिष में विशेष चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि, बुध इन दिनों कुम्भ राशि में संचरण कर रहे हैं. 28 फरवरी को वे कुंभ में ही अस्त हो चुके हैं और इसी अवस्था में वे कुंभ से मीन राशि में प्रवेश करेंगे और अस्त रहते हुए ही मीन से मेष में गोचर करेंगे, जहां 31 मार्च को उनका उदय होगा. लेकिन खास बात यह भी है कि बुध का कुंभ राशि में गोचर इस बार विपरीत राज्ययोग भी बना रहा है, जिसके प्रभाव से कुछ राशियों के जातकों को विशेष लाभ, धन लाभ, व्यापारियों को व्यापार में बढ़ौतरी और जातकों जीवन में फल वृद्धि मिलेगी. यह अवधि आगामी 15 मार्च तक जारी रहेगी.
बुध के कुंभ में गोचर से इनकी चमकेगी किस्मत: बुध के कुंभ गोचर से बने विपरीत राजयोग के फल स्वरूप 5 राशियों की किस्मत बुलंद होगी. आइए जानते हैं वे कौन से जातक हैं जिनके जीवन का अच्छा समय आने वाला है. यही नहीं अचानक ही इन्हे धन लाभ के साथ भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. लोगों की जिंदगी में पॉजिटिव बदलाव आएगा.
मेष: बुध मेष राशि में तीसरे और छठवें भाव के स्वामी कहलाते हैं. ऐसे में बुध के गोचर से बने विपरीत राज योग का असर इस राशि का सुखद समय लाने वाला है. आपकी ज़मीन और जायदाद में लाभ के संकेत हैं. आपको रुका हुआ धन भी प्राप्त हो सकता है, निवेश में लगाया धन भी आपको फ़ायदा दिला सकता था.
कन्या: बुध का गोचर आपके खराब समय को पीछे छोड़ते हुए एक उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करेगा, कानूनी केस में आपको फायदा मिलेगा. कोर्ट कचहरी के मामला में क़िस्मत आपका साथ देगी, आपका पैतृक संपत्ति को बेचना आपको आर्थिक लाभ दिला सकता है.
Read More: टॉपिक से जुड़ी अन्य खबरें |
तुला: इस राशि में बुध 9वें और 12वें भाव के स्वामी हैं, ऐसे में विपरीत राजयोग का असर भी तुला राशि के जातकों के लिए अच्छी आमदनी ला रहा है. व्यापार में धन लाभ और विकास का योग है, आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी. भविष्य के लिए धन जोड़कर रखने के लिए भी यह समय सहयोगी साबित होगा.
धनु: धनु राशि में बुध ग्रह का गोचर तीसरे भाव में हुआ है, ऐसे में विपरीत राजयोग इस राशि के जातकों के लिये धनवर्षा काल साबित होने के आसार हैं. नौकरी में प्रमोशन, व्यापार में अच्छा मुनाफा हो सकता है. सरकारी नौकरी करने वालों के लिए यह योग बहुत ही सुखद समय में तब्दील हो सकता.
मकर: बुध ग्रह मकर राशि के जातकों की कुंडली में भाग्य गृह का स्वामी हैं, परिवार में रिश्तों की मज़बूती होगी पिता से सम्बंध गहरे बनेंगे. नौकरी पेशा जातकों को नौकरी में अच्छा समय शुरू होने वाला है, तरक़्क़ी के साथ नई जॉब का ऑफर मिलेगा. आपके काम की भी प्रशंसा देखने को मिलेगी, व्यवसाय में भी भारी लाभ मिलने के आसार हैं. निजी जीवन में भी अच्छा समय आएगा, जीवनसाथी, परिवार के साथ सम्बंध और मधुर होंगे.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं, ज्योतिष गणनाओं और ज्योतिषविदों की जानकारी के आधार पर है, ETV Bharat इसके पूर्ण सत्य होने का दावा नहीं करता.