उज्जैन। शहर के चिंतामन गणेश रेलवे स्टेशन पर भवन, लेकोड़ा स्टेशन पर प्लेटफॉर्म और फतेहाबाद चंद्रावतीगंज स्टेशन की बाईपास लाइन पर प्लेटफॉर्म का लोकार्पण हुआ. इस दौरान सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक और पूर्व मंत्री पारस जैन, पूर्व कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त सुल्तान सिंह शेखावत सहित रेलवे अधिकारी मौजूद रहे. उज्जैन से इंदौर के बीच करीब 18 गांवों से हर दिन अपडाऊन करने वाले युवाओं, मंडी में उपज लेकर जाने वाले किसानों, स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं और महाकालेश्वर मंदिर आने वाले दर्शनार्थियों को इसकी सौगात मिली है. सांसद अनिल फिरोजिया ने प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिया है और साथ ही कहा कि "अब मेट्रो और वंदे भारत ट्रेन के लिए प्रयास कर रहे हैं."
245 करोड़ की लागत आई: उज्जैन-फतेहाबाद के बीच 22.96 किलोमीटर ब्रॉडगेज का काम पूरा होने के बाद अब लोकार्पण हो गया है. मीटरगेज को ब्रॉडगेज और डबल लाइन में बदलने के लिए इस मार्ग पर 24 फरवरी 2014 से ट्रेन का संचालन बंद था. पूरे मार्ग में 3 पुल, 26 पुलियाओं का निर्माण हुआ है. अब इस पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी. इस ट्रैक पर 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ सकेगी. इसके साथ ही उज्जैन से इंदौर और रतलाम जाने के लिए ट्रेन की दूरी तो कम होगी ही नए विकल्प भी मिलेंगे. अब महाराष्ट्र, गुजरात के साथ राजस्थान के लिए भी एक और मार्ग खुल गया है.
पढ़ें ये भी खबरें... |
दूध, सब्जी के साथ कई चीज जाएंगी गुजरात: फतेहाबाद क्षेत्र में सबसे ज्यादा सिंघाड़े उगाए जाते हैं जो दूर देशों में भी जाते हैं. इस लोकार्पण के बाद अब किसानों को सिंघाड़े ट्रक या मैजिक के जरिए नहीं भेजने होंगे. हर साल नवरात्रि से देवउठनी एकादशी तक इस रूट पर लेकोड़ा गांव के तालाब से उपजे सिंघाड़े अहमदाबाद और सूरत भेजे जाते थे. जब से ट्रेन बंद हुई उन्हें सड़क मार्ग से भेजजा जा रहा है. 1 हजार लीटर दूध इंदौर, उज्जैन भेजे जाते हैं. अब फिर से ट्रेन शुरू होने की खबर सभी के लिए राहत देने वाली है.