उज्जैन। चुनाव प्रचार थम चुका है लेकिन जनप्रतिनिधियों की जुबानी जंग जारी है. मुख्यमंत्री कमलनाथ के विकास के दम पर प्रदेश लोकसभा कि 29 में से 22 सीट जीतने के दावे पर शिवराज सरकार के पूर्व मंत्री और उज्जैन उत्तर के विधायक पारस जैन ने तंज कसा है. पारस जैन का कहना है कि कमलनाथ सरकार ने प्रदेश में कौन सा ऐसा विकास किया है. जिसके दम पर 22 सीटें जीतने का दावा कर ही है. कांग्रेसी अपनी सीट बचा ले वही काफी है.
पारस जैन का कहना है कि कांग्रेस को प्रदेश में 22 सीटें मिल जाएगी तो मैं पद से इस्तीफा देने को तैयार हूं. लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो क्या कमलनाथ पद से इस्तीफा देंगे. इसी के साथ दक्षिण विधायक मोहन यादव ने भी कहा कि कांग्रेस की 22 सीट आती है तो दुर्भाग्यपूर्ण होगा. कांग्रेसी अपनी सीट बचा ले वहीं काफी है.
पारस जैन का कहना है कि हकीकत तो यह है कि कांग्रेस हर मुद्दे पर विफल हुई है. जिसके चलते कांग्रेसी और उसके नेताओं की जनता के बीच स्वीकारोक्ति लगभग समाप्त हो चुकी है. इसी के साथ दक्षिण विधायक मोहन यादव का कहना है कि जिस तरह से सिंधिया ने बसपा प्रत्याशी के साथ खरीद फरोख्त की है. इसका संकेत है कि अपनी सीट नहीं बचा पा रहे हैं और धन की पोटली खोलने के बाद भी यह धूल चाट एंगे और सरकार बीजेपी की बनाएगी.