उज्जैन: मध्यप्रदेश में चुनावी साल में नेताओं की बयान आने लगे हैं. कमलनाथ के दारु वाले बयान पर प्रदेश में सियासत पारा चढ़ गई है. हर जिले पर पूर्व सीएम कमलनाथ का पूतला फूंका जा रहा है. आज उज्जैन में भाजपा नेताओं ने पुतला फूंका है.विधायक पारस जैन ने कहा कि "बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के निर्देशन में पूरे प्रदेश में कमलनाथ का पुतला जलाया गया है. कमलनाथ कहते है मप्र दारू का देश है जबकि सरकार ने आहते बंद करने का कार्य किया है. जिससे घबराकर कमलनाथ बोखला गए हैं."
यह भी पढ़ें: MP Assembly Election: कमलनाथ को कुर्सी की लालसा नहीं! फिर सभा में ऐसे ली खुद को CM बनाने की शपथ
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर बीजेपी हमलावर: पूर्व सीएम कमलनाथ मध्यप्रदेश को मप्र दारू का देश बताया था. इस बयान के बाद से ही बीजेपी कमलनाथ पर हमलावर हो गई. लगातार कमलनाथ के इस बयान को लेकर आलोचना की जा रही है. आज उत्तर की जनता ने कमलनाथ का पुतला जलाया है. विधायक पारस जैन ने कहा कि "भगवान कमलनाथ को सद्बुद्धि दे और पूरे भारत को शर्मसार करने जैसा बयान वे आगे से नहीं दें. मेरा तो ऐसा ध्यान है 60 साल के बाद आदमी बौखला जाता हैं. कमलनाथ पूरे प्रदेश की जनता से माफी मांगे. ऐसा कहने का कोई अधिकार उन्हें नहीं है. दारू खाने पूरा देश में खुला हुआ हैं जबकि आहते बंद करने का कार्य मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है. "
सरकार आई तो श्वेतपत्र लाएंगे: शिवराज कैबिनेट में आबकारी नीति 2023-24 पर मुहर लगने के बाद बुधवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ बड़ा बयान सामने आया. कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश की छवि बदलकर दारू प्रदेश बना दिया है. प्रदेश में राशन महंगा और शराब सस्ती है. सरकार को विकास यात्रा की बजाय हिसाब यात्रा निकालना चाहिए. हमारी सरकार आई तो सबसे पहले शिवराज सरकार के खिलाफ व्यय का श्वेतपत्र लाएंगे. इसके बाद अब बीजेपी नेता भी कांग्रेस पर आक्रमक हो गए हैं.