उज्जैन। खाद की किल्लत को लेकर भाजपा ने घट्टिया तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान भाषण के दौरान जिलाध्यक्ष बहादुर सिंह की जुबान फिसल गई, जिसमें वह राज्य सरकार की जगह केंद्र सरकार को भ्रष्ट कहते हुए नजर आए.
दरअसल, पार्टी के आदेश पर जिला भाजपा के कार्यकर्ता किसानों के मुद्दे को लेकर तहसील मुख्यालय पर धरना दे रहे थे. इस दौरान भाजपा पदाधिकारियों ने कर्ज माफी, मुआवजा और बेरोजगरी भत्ते जैसे तमाम मुद्दों को लेकर कमलनाथ सरकार को जमकर घेरा. लेकिन इसी दौरान जिलाध्यक्ष की जुबान फिसल गई और उन्होंने कहा कि यूरिया की कालाबाजारी करने वाली और किसानों को धोखा देने वाली सरकार केंद्र में बैठी सरकार है.
इस दौरान उन्होंने कमलनाथ सरकार पर भी सवाल उठाए और कहा कि किसानों को लाइन में खड़ा कर दिया गया है. अब किसान पांच-पांच दिन तक लाइन में लगे या खेती के काम करें.