उज्जैन। एक तेज रफ्तार डंफर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मामला राघवी थाना के जगोटी खेडाखजूरिया मार्ग का बताया जा रहा है. युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया.
उज्जैन में अवैध उत्खनन का परिवहन करते डंपर लोगों की मौत का कारण बनते जा रहे हैं. जगोटी-खेडाखजूरिया मार्ग पर एक अनियंत्रित डंपर ने बाइक सवार युवक प्रकाश को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
सड़क हादसे में हुई बाइक सवार युवक की मौत का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले जगोटी-खेडाखजूरिया मार्ग पर हुए हादसों ने राहगीरों की जान ली है.