उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में नानाखेड़ा स्थित होटल शांति पैलेस के मामले में मंगलवार को आर्थिक अपराध अनुसंधान प्रकोष्ठ ने बड़ी कार्रवाई की है. होटल संचालक चंद्रशेखर श्रीवास और कांग्रेस के एक बड़े नेता के साथ ही गृह निर्माण संस्थाओं के दो पूर्व अध्यक्ष और 8 सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है.
गौरतलब है इन सभी आरोपियों ने गृह निर्माण संस्थाओं की जमीन को आपसी सांठगांठ करके पहले आवास के रूप में डायवर्ट कराया और बाद में इसे कृषि उपयोग की बात करके होटल संचालक को बेंच दिया था, इसके बाद होटल संचालक चंद्रशेखर श्रीवास ने इस जमीन को नियमों के विपरीत जाकर होटल निर्माण की अनुमति प्राप्त कर ली थी.
हालांकि होटल को हाईकोर्ट के आदेश के बाद 7 जुलाई 2019 को तोड़ दिया गया था, लेकिन अब एक बार फिर EOW में इसकी शिकायत के बाद 12 लोगों पर ईओडब्ल्यू ने मामला दर्ज कर लिया है. इनमें एसडीएम, पटवारी, ग्राम निवेश के संयुक्त संचालक समेत कांग्रेस नेता और सब इंजीनियर भी शामिल हैं.