ETV Bharat / state

बाबा महाकाल की भस्म आरती, जिसमें भस्म हो जाते हैं सभी संताप - उज्जैन न्यूज

नया साल के पहले दिन विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल के दरबार में विशेष पूजा अर्चाना की गई. सुबह 4:00 बजे पंचामृत से अभिषेक के बाद बाबा का शृंगार किया गया. जिसके बाद ढोल नगाड़े की धुन पर भस्मा आरती हुई. आरती के बाद महाकाल को छप्पन भोग भी लगाया गया.

Baba Mahakal's Bhasma Aarti
बाबा महाकाल की भस्म आरती
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 9:16 AM IST

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल के आंगन में नया साल बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया. हर रोज की तरह सुबह 4:00 बजे से भस्मा आरती की प्रक्रिया प्रारंभ हुई. विधि पूर्वक तैयारी पूर्ण कर बाबा को भस्म रमाई गई. जिसके बाद झांल, मजीरे, ढोल ,नगाड़े और शंखनाद के साथ बाबा की भस्म आरती की गई. आरती के बाद बाबा महाकाल को छप्पन भोग भी लगाया गया. कोरोना वायरस की वजह से पहली बार नए साल पर भक्तों को भस्म आरती में प्रवेश से वंचित रखा गया. भक्तों ने बाबा महाकाल से साल 2020 में आई विधाओं को विनाश करने और सुख समृद्धि देने की कामना की.

बाबा महाकाल की भस्म आरती
ढोल नगाड़े की धुन बाबा की आरती

विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल को सुबह 4:00 बजे गर्म जल से स्नान करवाया गया. नए साल की पहली सुबह बाबा महाकाल का पंचामृत से अभिषेक हुआ. जिसमें दूध, दही, घी, शक्कर, शहद से बाबा का दोबारा स्नान करवाया गया. इसके बाद बाबा को चंदन का लेपन लगाकर सुगंधीत द्रव्य चढ़ाए गए. फिर भांग से बाबा का शृंगार किया गया. पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच बाबा को तैयार किया गया. जिसके बाद श्वेत वस्त्र ओढ़ाकर बाबा को भस्म रमाई गई. फिर ढोल नगाड़े की धुन के बीच बाबा की आरती संपन्न हुई.

बाबा से सुख समृद्धि की कामना

आरती के बाद भक्तों के लिए खुला बाबा का दरबार

कोरोना वायरस की वजह से पहली बार नए साल पर भक्तों को भस्म आरती में प्रवेश से वंचित रखा गया है. आरती के ठीक बाद 6:00 बजे से भक्तों के लिए बाबा के द्वार कोरोना गाईड लाइन का पालन करते हुए खोल गए. देश भर के श्रद्धालुओं की लंबी कतार बाबा के दरबार में शीश झुकाने के लिए लगने लगी. किसी ने परिवार की सुख शांति के लिए कामना की तो किसी ने देश में अमन-चैन सुख समृद्धि को लेकर सिर झुकाया. ऐसी मान्यता है कि बाबा महाकाल की एक झलक मात्र से ही पापों का विनाश हो जाता है.

बाबा महाकाल से विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना
मंदिर के मुख्य पुजारी बाला गुरु ने बताया की आज प्रातकाल नव वर्ष की मंगल बेला पर समस्त विश्व कल्याण के निमित्त बाबा का पंचामृत अभिषेक किया गया. वह छप्पन भोग बाबा को लगाया गया. 2020 में महाविपदा की समाप्ति के लिए और 2021 में समस्त विश्व कल्याण के लिए महा पूजन किया गया.

Baba Mahakal
बाबा महाकाल

देशभर से आए श्रद्धालु
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से आई पूनम मिश्रा का कहना है कि मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए और प्रार्थना की जल्द से जल्द कोरोना देशभर से खत्म हो जाए. वही अक अन्य श्रद्धालु का कहना है कि उनकी बाबा से प्रार्थाना है कि कोरोना वैक्सीन आ जाए और नया साल अच्छा जाए. साल के पहले दिन बाबा के दर्शन करने का बहुत मन था.

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल के आंगन में नया साल बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया. हर रोज की तरह सुबह 4:00 बजे से भस्मा आरती की प्रक्रिया प्रारंभ हुई. विधि पूर्वक तैयारी पूर्ण कर बाबा को भस्म रमाई गई. जिसके बाद झांल, मजीरे, ढोल ,नगाड़े और शंखनाद के साथ बाबा की भस्म आरती की गई. आरती के बाद बाबा महाकाल को छप्पन भोग भी लगाया गया. कोरोना वायरस की वजह से पहली बार नए साल पर भक्तों को भस्म आरती में प्रवेश से वंचित रखा गया. भक्तों ने बाबा महाकाल से साल 2020 में आई विधाओं को विनाश करने और सुख समृद्धि देने की कामना की.

बाबा महाकाल की भस्म आरती
ढोल नगाड़े की धुन बाबा की आरती

विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल को सुबह 4:00 बजे गर्म जल से स्नान करवाया गया. नए साल की पहली सुबह बाबा महाकाल का पंचामृत से अभिषेक हुआ. जिसमें दूध, दही, घी, शक्कर, शहद से बाबा का दोबारा स्नान करवाया गया. इसके बाद बाबा को चंदन का लेपन लगाकर सुगंधीत द्रव्य चढ़ाए गए. फिर भांग से बाबा का शृंगार किया गया. पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच बाबा को तैयार किया गया. जिसके बाद श्वेत वस्त्र ओढ़ाकर बाबा को भस्म रमाई गई. फिर ढोल नगाड़े की धुन के बीच बाबा की आरती संपन्न हुई.

बाबा से सुख समृद्धि की कामना

आरती के बाद भक्तों के लिए खुला बाबा का दरबार

कोरोना वायरस की वजह से पहली बार नए साल पर भक्तों को भस्म आरती में प्रवेश से वंचित रखा गया है. आरती के ठीक बाद 6:00 बजे से भक्तों के लिए बाबा के द्वार कोरोना गाईड लाइन का पालन करते हुए खोल गए. देश भर के श्रद्धालुओं की लंबी कतार बाबा के दरबार में शीश झुकाने के लिए लगने लगी. किसी ने परिवार की सुख शांति के लिए कामना की तो किसी ने देश में अमन-चैन सुख समृद्धि को लेकर सिर झुकाया. ऐसी मान्यता है कि बाबा महाकाल की एक झलक मात्र से ही पापों का विनाश हो जाता है.

बाबा महाकाल से विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना
मंदिर के मुख्य पुजारी बाला गुरु ने बताया की आज प्रातकाल नव वर्ष की मंगल बेला पर समस्त विश्व कल्याण के निमित्त बाबा का पंचामृत अभिषेक किया गया. वह छप्पन भोग बाबा को लगाया गया. 2020 में महाविपदा की समाप्ति के लिए और 2021 में समस्त विश्व कल्याण के लिए महा पूजन किया गया.

Baba Mahakal
बाबा महाकाल

देशभर से आए श्रद्धालु
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से आई पूनम मिश्रा का कहना है कि मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए और प्रार्थना की जल्द से जल्द कोरोना देशभर से खत्म हो जाए. वही अक अन्य श्रद्धालु का कहना है कि उनकी बाबा से प्रार्थाना है कि कोरोना वैक्सीन आ जाए और नया साल अच्छा जाए. साल के पहले दिन बाबा के दर्शन करने का बहुत मन था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.