उज्जैन। जिले में महाकालेश्वर मंदिर में नए वर्ष को लेकर बीडीएस के अधिकारी बम स्क्वॉड सर्चिंग करते नजर आ रहे हैं.
12 ज्योतिर्लिंग में से एक उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में नववर्ष को लेकर पुलिस सतर्कता बरत रही है. 2 दिन लगातार देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मंदिर में अब डॉग स्क्वॉड और बीडीएस की टीम मंदिर परिसर में सर्चिंग करते हुए नजर आ रही है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महाकाल मंदिर सहित काल भैरव मंदिर मंगलनाथ मंदिर और हरसिद्धि मंदिर पर भी सघन चेकिंग की जा रही है. चप्पे-चप्पे पर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पूरा ध्यान रखा जा रहा है.