उज्जैन। बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकाल मंदिर में आज बाबा महाकाल का विशेष श्रृंगार किया गया. भगवान महाकाल ने अपने भक्तों को पांच मुखोटे में दर्शन दिये.
बाबा महाकाल मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व शिव नवरात्रि के रूप में मनाया जाता है और भस्म रमाने वाले बाबा महाकाल को दूल्हा बनाया जाता है. नौ दिन तक चलने वाली इस शिवरात्रि में बाबा को दूल्हे स्वरूप में उनका श्रृंगार किया जाता है.बाबा महाकाल के दूल्हे रूप के दर्शन करने के लिए हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ती है.
माना जाता है कि इन नौ दिनों में बाबा महाकाल के दर्शन करने से मनोकामनाएं पूरी होती है. महाशिवरात्रि के दो दिन बाद बाबा का पांच मुखौटा श्रृंगार किया जाता है.मान्यता है कि जो लोग शिव नवरात्रि में दर्शन करने नहीं आ पाते वे अगर बाबा महाकाल के पंच मुखौटा श्रृंगार के दर्शन कर लेते हैं तो उन्हें शिव नवरात्रि के सभी दर्शनों का फल मिलता है