ETV Bharat / state

Baba Mahakal Sawari Ujjain : मनमहेश रूप में नगर भ्रमण पर प्रजा का हाल जानने निकले बाबा महाकाल

श्रावण माह के पहले सोमवार शाम को बाबा महाकालेश्‍वर पालकी में मनमहेश के स्‍वरूप में भक्तों को दर्शन देने नगर भ्रमण पर निकले. कोरोना काल के दो साल बाद भक्तों को भगवान के नगर भ्रमण के दौरान उनका स्वागत करने का अवसर मिला. सवारी यात्रा में चल रहे भक्त नाचते और गाते हुए चल रहे थे. इस दौरान यात्रा मार्ग में भक्त घंटों बाबा महाकाल के इंतजार में सड़कों के दोनों खड़े रहे और जब उन्हें दर्शन हुए तो वे निहाल हो गए. (Baba Mahakal came out to know city) (Red Carpet and Rangoli at Shipra Beach) (Baba Mahakal Sawari in Ujjain)

Both of streets stood waiting for Baba Mahakal
बाबा महाकाल मनमहेश रूप में नगर भ्रमण पर
author img

By

Published : Jul 18, 2022, 6:36 PM IST

उज्जैन। बाबा महाकाल की सवारी के निकलने के पूर्व सभामंडप में पूजन-अर्चन शासकीय पुजारी पं.घनश्‍याम शर्मा द्वारा जिला कलेक्टर, एसएसपी से सपत्नीक संपन्‍न कराया गया. सर्वप्रथम भगवान श्री महाकालेश्‍वर का षोडशोपचार से पूजन-अर्चन किया गया. इसके पश्‍चात भगवान की आरती की गई. पूजन के पश्चात कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने पालकी को उठाकर आगे बढ़ाया. मंदिर के मुख्य द्वार पर बाबा को पुलिस बल द्वारा गार्ड ऑफ ओनर दिया गया. लॉ एंड आर्डर के लिए पुलिस की चप्पे चप्पे पर तैनाती की गई. बाबा के भक्त झूमते- नाचते व गाते भगवन का स्वागत करने को आतुर राह में खड़े रहे.

बाबा महाकाल मनमहेश रूप में नगर भ्रमण पर

शिप्रा तट पर रेड कारपेट और रंगोली : उज्जैन महाकाल मंदिर के मुख्य द्वार से शिप्रा तट तक सांस्कृतिक कला कही जाने वाली भव्य रंगोली पंड्या जी द्वारा बनाई गई. शिप्रा नदी पर सवारी मार्ग को रेड कारपेट से बिछाया गया और रंगबिरंगे झंडे लगाए गए. सवारी के आगे-आगे आतिशबाजी की गई. शुरुआत तोप की आवाज और केसरिया ध्वज लहराते हुए की गई. उसके पश्चात पुलिस बैण्ड द्वारा सुंदर धुन बजाकर बाबा का स्वागत किया गया. महाकालेश्वर मंदिर से सवारी, महाकाल घाटी, होते हुए शिप्रा नदी पहुंची, जहां पूजन के बाद परंपरा मार्ग पर भ्रमण करते हुए अनुसार मंदिर लौटे.

Sawan 2022: सावन सोमवार को ऐसे करें भोलेनाथ को प्रसन्न, पूरी होंगी सारी मनोकामनाएं, ये काम भूलकर भी ना करें

दो साल बाद निकली है सवारी : महाकाल मंदिर के पुजारी महेश गुरु ने बताया कि आज सावन के पहले सोमवार पर पालकी में मनमहेश रूप में बाबा ने भक्तों को दर्शन लाभ दिए हैं. भक्तों ने अपने जीवन को धन्य किया. वहीं, कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि सावन की सवारी में इस बार 2 साल बाद आम श्रद्धालुओं के लिए खास इंताजम सुरक्षा के किये गए. जिससे हर कोई सुगम दर्शन कर सके. सवारी मार्ग को त्योहार के रूप के रूप में सजाया गया है. (Baba Mahakal came out to know city) (Red Carpet and Rangoli at Shipra Beach) (Baba Mahakal Sawari in Ujjain)

उज्जैन। बाबा महाकाल की सवारी के निकलने के पूर्व सभामंडप में पूजन-अर्चन शासकीय पुजारी पं.घनश्‍याम शर्मा द्वारा जिला कलेक्टर, एसएसपी से सपत्नीक संपन्‍न कराया गया. सर्वप्रथम भगवान श्री महाकालेश्‍वर का षोडशोपचार से पूजन-अर्चन किया गया. इसके पश्‍चात भगवान की आरती की गई. पूजन के पश्चात कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने पालकी को उठाकर आगे बढ़ाया. मंदिर के मुख्य द्वार पर बाबा को पुलिस बल द्वारा गार्ड ऑफ ओनर दिया गया. लॉ एंड आर्डर के लिए पुलिस की चप्पे चप्पे पर तैनाती की गई. बाबा के भक्त झूमते- नाचते व गाते भगवन का स्वागत करने को आतुर राह में खड़े रहे.

बाबा महाकाल मनमहेश रूप में नगर भ्रमण पर

शिप्रा तट पर रेड कारपेट और रंगोली : उज्जैन महाकाल मंदिर के मुख्य द्वार से शिप्रा तट तक सांस्कृतिक कला कही जाने वाली भव्य रंगोली पंड्या जी द्वारा बनाई गई. शिप्रा नदी पर सवारी मार्ग को रेड कारपेट से बिछाया गया और रंगबिरंगे झंडे लगाए गए. सवारी के आगे-आगे आतिशबाजी की गई. शुरुआत तोप की आवाज और केसरिया ध्वज लहराते हुए की गई. उसके पश्चात पुलिस बैण्ड द्वारा सुंदर धुन बजाकर बाबा का स्वागत किया गया. महाकालेश्वर मंदिर से सवारी, महाकाल घाटी, होते हुए शिप्रा नदी पहुंची, जहां पूजन के बाद परंपरा मार्ग पर भ्रमण करते हुए अनुसार मंदिर लौटे.

Sawan 2022: सावन सोमवार को ऐसे करें भोलेनाथ को प्रसन्न, पूरी होंगी सारी मनोकामनाएं, ये काम भूलकर भी ना करें

दो साल बाद निकली है सवारी : महाकाल मंदिर के पुजारी महेश गुरु ने बताया कि आज सावन के पहले सोमवार पर पालकी में मनमहेश रूप में बाबा ने भक्तों को दर्शन लाभ दिए हैं. भक्तों ने अपने जीवन को धन्य किया. वहीं, कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि सावन की सवारी में इस बार 2 साल बाद आम श्रद्धालुओं के लिए खास इंताजम सुरक्षा के किये गए. जिससे हर कोई सुगम दर्शन कर सके. सवारी मार्ग को त्योहार के रूप के रूप में सजाया गया है. (Baba Mahakal came out to know city) (Red Carpet and Rangoli at Shipra Beach) (Baba Mahakal Sawari in Ujjain)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.