उज्जैन। कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोग तरह- तरह के जतन कर रहे हैं. कोई माक्स बना रहा है, तो कोई ऑटोमेटिक हैंड सेनीटाइजर बना रहा है. ऐसा ही एक मामला उज्जैन में देखने को मिला है. जिसमें एक ऑटो ड्राइवर ने अपनी ऑटो में बैठने वाली सवारी को कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए सैनिटाइजिंग टैंक लगवाया है, जिसकी कीमत मात्र 450 रुपए है.
प्रदेश सहित देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों की संख्या को देखते हुए ऑटो ड्राइवर ने मात्र 450 रुपए में महामारी से बचाव के लिए टैंक लगाया है. ऑटो ड्राइवर नितिन ने बताया कि, महामारी से बचने के लिए प्लास्टिक के पाइप और नल को मिलाकर प्लास्टिक का टैंक बनाया है. जिसमें हैंड सैनिटाइजर और पानी को मिक्स करके डाल दिया है. जब भी कोई सवारी ऑटो में बैठने के लिए आती है, तो नितिन सबसे पहले सवारी के हाथ सेनेटाइज करवाते हैं और इसके बाद ही ऑटो में बिठाते हैं. इसके बाद ऑटो से उतरते वक्त भी यात्रियों के हाथ धुलवाना नहीं भूलते हैं.
नितिन ने महामारी से बचाव के लिए जो टैंक ऑटो में लगवाया है, उसकी कीमत मात्र 450 रुपए है. इसी तरह का टैंक नितिन ने सभी ऑटो चालकों से लगवाने का आग्रह किया है. नितिन अपने ऑटो में यात्री और ड्राइवर के बीच एक प्रोटेक्टर भी लगवाया है, ताकि यात्री को ड्राइवर के बीच की दूरी बराबर बनी रहे.